जबलपुर। प्रशासन एवं पुलिस का माफिया विरोधी अभियान (anti mafia campaign) रविवार को भी जारी रहा। अभियान के तहत कुंडम तहसील के ग्राम बघराजी (Village Baghraji of Kundam Tehsil) में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 2400 वर्गफुट शासकीय भूमि को अपराधी भू-माफिया के अवैध कब्जे (illegal possession) से मुक्त कराया गया।
कुंडम तहसीलदार प्रदीप कौरव ने बताया कि खसरा नम्बर 501/1 के हिस्से की बघराजी-कुंडम मार्ग की इस भूमि पर आदतन अपराधी भू-माफिया सुरेश कनौजिया ने अतिक्रमण कर ढाबा, तलघर एवं अन्य निर्माण कर रखे थे। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही में अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन से ढहा दिया गया। मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपये है, जबकि इस भूमि पर किये गये निर्माणों की कीमत 75 लाख रुपये आंकी गई है।
उन्होंने बताया कि अपराधी सुरेश कनौजिया द्वारा सड़क मार्ग से लगी 1800 वर्गफुट शासकीय भूमि पर ढाबा एवं तलघर का निर्माण किया गया था। जबकि ठीक इसके पीछे लगी 600 वर्गफुट शासकीय भूमि पर पक्का निर्माण किया जा रहा था। इस कार्यवाही में डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार, कुंडम थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved