भोपाल। मध्य प्रदेश में 23 जुलाई से दो दिवसीय ‘यूथ महापंचायत’ का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल के रवींद्र भवन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि आज की युवा पंचायत केवल कर्मकांड नहीं है। मैं इसे ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहता हूं, जिससे जोड़कर युवा नीति बनाने में और मध्य प्रदेश के नव निर्माण में सहयोग करें। यह युवा पंचायत अब प्रतिवर्ष 2-3 दिन की जाएगी।
यूथ महापंचायत के शुभारंभ अवसर पर खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ग्रीन बेल्ट एंड रोड इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष एरिक सोलहेम का शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। यूथ महापंचायत का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आदर्श युवा बनाना है जिससे वह अपने विचारों से आत्मनिर्भर और स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें।
सीएम शिवराज ने कहा कि आपके सुझाव और भागीदारी से मध्य प्रदेश की नई युवा नीति तैयार की जाएगी। उसकी टाइमलाइन भी मैं तय कर रहा हूं। 12 जनवरी को युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा। हम प्रदेश का युवा पुरस्कार भी अलग-अलग क्षेत्रों में देंगे। खेल के क्षेत्र में तो कई पुरस्कार हैं ही, लेकिन विशिष्ट उपलब्धि के लिए प्रदेश में युवा पुरस्कार की स्थापना करेंगे, जो क्रिएटिव युवाओं को या संस्था को दिया जाएगा। उसका भी प्रारूप हम लोग तैयार करेंगे।
शिवराज ने कहा कि एक प्लेटफॉर्म ऐसा कि जिसमें युवाओं के सुझाव आते रहें। इसलिए मध्यप्रदेश में एक राज्य युवा सलाहकार परिषद का गठन किया जाएगा। अब इसमें एनएसएस हो, एनसीसी हो, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट गाइड हो, जन अभियान परिषद हो अलग अलग हमारे छात्र संघ हो, उनमें से युवाओं का चयन करके, क्योंकि सब बार बार तो नहीं बैठ सकते तो उसको हम बनाने का काम करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि हमने मध्यप्रदेश यह तय किया है जो बुजुर्ग हैं उनके लिए तो मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना वो तीर्थ करने जाएं। लेकिन जो नौजवान हैं उनमें देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए हमने तय किया वो सीमा पर जाएंगे कि किन परिस्थितियों में रह के हमारे जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं। लेह लद्दाख में -14 डिग्री सेंटिग्रेड तापमान में कैसे हमारे जवान खड़े रह कर भारत माता की सीमाओं की सुरक्षा करते हैं। इसलिए मां तुझे प्रणाम योजना को हमने प्रारंभ किया है, तो यूथ पंचायत के माध्यम से जिला स्तर पर जो सभी विजेता है, विजेता प्रतिभागियों को माँ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भेजा जाएगा।
शिवराज बोले कि आज चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिन पर सबसे पहले मेरे मन में यही संकल्प पैदा हुआ है कि भोपाल में एक उचित स्थान देकर उनकी भव्य प्रतिमा यहां लगाई जाएगी जो देशभक्ति की प्रेरणा देगी और हमारे मित्र उस पवित्र धरती की माटी लेकर आए हैं। अभी तो हम शौर्य स्मारक में स्थापित करेंगे लेकिन बाद में चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा जब लगेगी तब उसका आधार बनाने में इस माटी का उपयोग किया जाएगा।
हमने एक विशेष योजना बनाई है मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना। जिसमें स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकों के माध्यम से 1 लाख से लेकर ₹50 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ऋण की गारंटी भी मध्यप्रदेश सरकार लेगी। मैं अपने बेटा-बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मैं कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा इस दिशा में हम पूरी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। गरीब परिवार से आने वाले घहर प्रतिभाशाली विद्यार्थी की फीस मध्य प्रदेश सरकार भरेगी।
भोपाल में आयोजित यूथ महापंचायत में दिल्ली से अनुराग ठाकुर भी जुड़े। कार्यक्रम में युवा बाइकर्स ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जन्मभूमि ‘भाबरा’ से लाई गई पवित्र मिट्टी और जल कलश सौंपा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी वर्चुअली शामिल हुए। वे इस आयोजन के लिए भोपाल आने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण दिल्ली से उड़ान नहीं भर सके। ठाकुर ने कहा कि वे महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद से प्रेरणा लें और अगले 25 वर्षों में भारत को विश्व गुरु बनाएं।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने युवाओं को न्योता देते हुए कहा कि अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित करें और देश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें। अगले 25 वर्षों में भारत को विश्व गुरु बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने स्टार्ट-अप के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, जिसमें युवाओं का योगदान अपार है। आज देश में 65,000 स्टार्ट-अप और 102 यूनिकॉर्न हैं। यह राइजिंग इंडिया की बात करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved