img-fluid

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से मांगी 50 लाख की रंगदारी, दी जान से मारने की धमकी

November 13, 2024

नई दिल्ली. मशहूर भोजपुरी (Bhojpuri) एक्ट्रेस (actress) अक्षरा सिंह (Akshara Singh) से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. भोजपुरी की सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा पेड एक्ट्रेस से फोन कॉल पर 50 लाख (50 lakh) रुपये की रंगदारी (extortion money) मांगी (demanded) गई है. शॉकिंग बात ये है कि रंगदारी ना देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है. जानकारी के अनुसार फोन करने वाले ने कहा है कि यदि 2 दिन के अंदर ये रकम नहीं दी गई तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा.


अक्षरा सिंह ने दर्ज करवाई शिकायत
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह नेबिहार के दानापुर थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने अज्ञात लोगों के विरुद्ध दानापुर थाने में लिखित शिकायत दी है. अक्षरा खुद भी दानापुर में ही रहती हैं. उनकी शिकायत के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई है और मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि फोन करने वाले ने अक्षरा से रंगदारी मांगने और धमकी देने के साथ-साथ उन्हें गालियां भी दीं.

भोजपुरी की बड़ी एक्ट्रेस हैं अक्षरा सिंह
अक्षरा ने 2010 में भोजपुरी स्टार रवि किशन के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. वो भोजपुरी के बड़े एक्टर्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्हें भोजपुरी की सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेज में गिना जाता है. भोजपुरी के अलावा अक्षरा ने हिंदी टीवी पर भी काम किया है.

वो 2015 में हिंदी टीवी शो ‘काला टीका’ और ‘सर्विस वाली बहू’ में काम कर चुकी हैं. अक्षरा ने ‘सुर्यपुत्र कर्ण’ और ‘पोरस’ जैसे पीरियड ड्रामा शोज में भी काम किया है. इंस्टाग्राम पर 6.5 मिलियन फॉलोअर्स रखने वालीं अक्षरा, भोजपुरी फिल्म जगत की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली एक्ट्रेस भी हैं.

राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं अक्षरा
पिछले साल ही अक्षरा ने राजनीति में भी कदम रखा था. नवंबर 2023 में वो प्रशांत किशोर के ‘जन सुराज’ कैम्पेन से जुड़ी थीं. उनके राजनीति में आने पर ये कयास लगाए गए थे कि वो लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं. हालांकि अक्षरा की पॉलिटिक्स केवल कैम्पेन करने तक ही सीमित रही.

Share:

Tennis: एटीपी फाइनल्स में बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने हारा पहले मैच, ज्वेरेव ने रुबलेव को दी मात

Wed Nov 13 , 2024
नई दिल्‍ली । 2018 और 2021 के विजेता जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव (Winner: Alexander Zverev of Germany)ने एटीपी फाइनल्स (ATP Finals)के तीसरे खिताब (Third titles)की राह में जीत (Victory on the way)से शुरुआत की है। उन्होंने ग्रुप दौर के पहले मैच में रूस के आंद्रेई रुबलेव को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। वहीं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved