कोरिया। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल (Seoul) में शनिवार देर रात हैलोवीन पार्टी (Halloween party) में भगदड़ मच गई जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
मीडिया खबरों के अनुसार सियोल में एक हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) के दौरान यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कई लोगों को कार्डियक अरेस्ट भी आया है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। नेशनल फायर एजेंसी के एक अधिकारी चोई चेओन-सिक ने कहा कि इटावन लेसर जिले में एक संकरी गली में भीड़ बढ़ने से यह घटना हुई। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने बयान जारी कर अधिकारियों से घायलों को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया है। साथ ही उत्सव स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा है।