• img-fluid

    32 सीटर स्कूल बस में बैठाए थे 50 बच्चे… एक सीट पर बैठे मिले 3 बच्चे

  • September 26, 2024

    • – नवलखा पर विद्याश्री एजुकेशन एकेडमी की स्कूल बस हुई जब्त

    इंदौर (Indore)। स्कूल बसों, वैन और ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने का सिलसिला तमाम सख्ती और कार्रवाई के बावजूद कम नहीं हो रहा है। कल नवलखा पर एक स्कूल बस में 50 बच्चे मिले, जिसके बाद यातायात पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।नवलखा पर तैनात यातायात प्रबंधन टीम ने विद्याश्री एजुकेशन एकेडमी की बस को जांच के लिए रोका था। यह बस आजाद नगर चौराहे की ओर से भंवरकुआं की तरफ जा रही थी, जब इस अब बस को यातायात टीम ने चेक किया, तो इस बस की क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे इसमें बैठे पाए गए। बस की क्षमता बच्चे 32 बच्चों की थी, लेकिन बस में 50 बच्चे बैठे थे। बस की एक सीट पर तीन-तीन बच्चे बैठे थे, तो कई बच्चे बस में खड़े होकर सफर कर रहे थे।

    टीम ने बस के दस्तावेजों की जांच की तो परमिट शर्तों के उल्लंघन, अनाधिकृत व्यक्ति को वाहन चलाने देना और नॉन प्रोफेशनल लाइसेंस होना पाया गया। सूबेदार सैयद काज़िम हुसैन रिज़वी ने बताया कि रूटीन जांच के लिए स्कूल बस को रोका गया था, लेकिन कई तरह की अनियमिताएं पाई गई। चालक के पास भी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार स्कूल बस चलाने के लिए हैवी लाइसेंस नहीं था, जिसके बाद बस को जब्त कर थाने भिजवाया गया और बच्चों को अन्य व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

    लंबे समय से नहीं हुई है विशेष कार्रवाई
    उल्लेखनीय है कि यातायात पुलिस ने बीते 1 साल से भी अधिक समय से स्कूली वाहनों की जांच के लिए कोई विशेष अभियान नहीं चलाया है। बीते दिनों ऑटो हादसे में हुए स्कूली बच्चों की मौत के बाद जरूर रूटीन जांच के लिए वाहनों को यातायात पुलिस द्वारा रोक लिया जाता है।

    Share:

    शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत को मानहानि मामले में 15 दिन की कैद और 25000 रुपये जुर्माना

    Thu Sep 26 , 2024
     मझगांव । शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत (Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut) को मानहानि मामले में (In Defamation case) 15 दिन की कैद और 25000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई (Sentenced to 15 days Imprisonment and Rs. 25000   Fine) । मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मझगांव ने भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी डॉ. मेधा किरीट सोमैया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved