• img-fluid

    सलमान खान की हिफाजत में 50-70 लोग तैनात, कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही शूटिंग

  • November 09, 2024

    मुंबई: सलमान खान (salman khan) और रश्मिका मंदाना (rashmika mandanna) की फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग (shooting of ‘Sikander’) इस वक्त हैदराबाद में हो रही है. कुछ वक्त पहले ही सलमान अपनी फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई से हैदराबाद के लिए निकले थे. अब पता चला है कि हैदराबाद में सलमान जहां पर शूटिंग कर रहे हैं, वहां सुरक्षा के ऐसे इंतज़ाम किए गए हैं कि परिंदा भी पर ना मार पाए.

    मिड डे की रिपोर्ट में बताया गया है कि सलमान खान को चार लेयर की सुरक्षा दी गई है. सलमान हैदराबाद में करीब एक महीने रह कर सिकंदर के इस शेड्यूल को पूरा करेंगे. सलमान खान को पिछले कुछ महीने से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. इसके बावजूद सलमान ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं.

    ‘सिकंदर’ की शूटिंग हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में चल रही है. फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगादॉस की ये प्राथमिकता है कि सलमान को सेफ माहौल मिले. इसके लिए यूनिट ने सुरक्षा चाक चौबंद कर ली है. कुछ वक्त पहले फलकनुमा पैलेस से शूटिंग के दौरान की तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे, जिनसे पता लगा कि वहां सुरक्षा बेहद सख्त है.


    सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर मिड डे से सोर्स ने कहा, “वहां तीन स्टैंडिग सेट हैं, जिनमें से दो शहर में हैं, पर मेन लोकेशन पैलेस होटल है. भले ही वो होटल के एक पोर्शन में शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन प्रोडक्शन टीम ने पूरे होटल की सुरक्षा कड़ी कर दी है.” बताया गया है कि होटल के ग्राउंड तक पर पहरा है. पूरे होटल को किले में तब्दील कर दिया गया है.

    रिपोर्ट के मुताबिक होटल में और गेस्ट कमरों की बुकिंग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अंदर आने के लिए दो जगहों पर जांच करवानी पड़ रही है. एक तो होटल वाले जांच कर रहे हैं. उसके बाद सलमान की सुरक्षा टीम भी लोगों की जांच पड़ताल कर रही है. पर जिस जगह फिल्म की शूटिंग चल रही है, वहां उन लोगों को ही एंट्री मिल रही है, जिन्हें पहले से मजूरी मिली हुई है. इसके अलावा स्टाफ की भी रोज़ जांच की जाती है. इसके अलावा वहां पर नो स्वैपिंग पॉलिसी भी लागू की गई है. ताकी किसी और के बदले किसी और की एंट्री ना हो पाए.

    लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकी मिलने और घर पर हमले के बाद सलमान को महाराष्ट्र सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई है. बताया जाता है कि पुलिसवालों के अलावा सलमान के साथ एनएसजी कमांडो भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा सलमान ने भी प्राइवेट सेक्योरिटी फर्म से भी सेवा ली है.

    रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से कहा गया है, “सलमान के लिए चार लेयर की सुरक्षा सिस्टम तैयार किया गया है. इसमें प्राइवेट सुरक्षाकर्मी, जिनमें पूर्व पूर्व अर्धसैनिक बल कर्मी हैं, उन्हें रखा गया है. इसके बाद वो टीम है, जिसे सलमान के बॉडीगार्ड शेरा ने रखा है. इसके बाद हैदराबाद और मुंबई पुलिस की टीम है. इन सब को मिलाकर 50-70 सुरक्षाकर्मी सलमान की सुरक्षा में तैना हैं.”

    Share:

    AMU पर सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, कहा- केंद्र के पैसे से चलने वाली यूनिवर्सिटी में...

    Sat Nov 9 , 2024
    नई दिल्ली: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) केंद्र के पैसे से चलती है, लेकिन वंचितों-पिछड़ों को आरक्षण नहीं दे रहे हैं. सीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved