नई दिल्ली । ज्योतिष (Astrology) में हर राशि (Zodiac Sign) के जातकों की तमाम खूबियां-खामियां बताई हैं. साथ ही इन खासियतों के आधार पर उनके प्रति लोगों का जो रवैया होता है, उसके बारे में भी बताया गया है. जैसे उनकी किन आदतों के कारण लोग उनके मुरीद हो जाते हैं तो कौन सी आदतें (Habits) उन्हें अपनों से ही दूर कर देती हैं. आज हम उन राशियों के बारे में जानते हैं जो बहुत प्रभावशाली (Impressive) होते हैं और लोगों को उनसे इंप्रेस होने में देर नहीं लगती है.
वृषभ
इस राशि के जातक मेहनती, ईमानदार, सच्चे और आखिर तक हिम्मत न हारने वाले होते हैं. ये जातक बहुत बुद्धिमान भी होते हैं और आगे बढ़कर जिम्मेदारियां लेते हैं. यह सब चीजें उनकी पर्सनालिटी को आकर्षक बनाती हैं. लिहाजा लोग इनसे जल्द ही इंप्रेस हो जाते हैं.
सिंह
सिंह राशि के जातकों का रहन-सहन ही इतना आकर्षक होता है कि लोग इनसे इंप्रेस हो जाते हैं. उस पर उनका दबंग व्यक्तित्व और नेतृत्व का गुण उन्हें भीड़ से अलग करके प्रभावशाली व्यक्ति के तौर पर स्थापित करता है.
कन्या
कन्या राशि के जातक बहुत ही खुले विचारों वाले होते हैं. वे करियर में तेजी से बड़ी सफलता पाते हैं. आमतौर पर लोग उनकी ये सफलता देखकर ही प्रभावित हो जाते हैं. इसके अलावा इनका व्यवहार भी लोगों को इंप्रेस करता है.
तुला
तुला राशि के जातक दूसरों पर खर्च करने वाले होते हैं. वे अनजान आदमी को भी मुसीबत में देखकर उस पर पैसे लुटा सकते हैं. उनकी ये उदारता लोगों पर बहुत प्रभाव डालती है. साथ ही मान-सम्मान भी दिलाती है.
मकर
मकर राशि के जातक बहुत अच्छे लीडर, वक्त के पाबंद और स्वभाव से सरल होते हैं. उनकी सादगी और प्रभावशाली व्यक्तित्व दोनों ही लोगों को खूब भाते हैं. हालांकि कई बार इसके चलते वे अहंकार के शिकार भी जाते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved