बारामूला । जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला (Baramulla) की एक खराब सड़क (bad road) की रिपोर्टिंग कर सोशल मीडिया (social media) स्टार बनीं 5 साल की बच्ची (5 year old girl) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस बच्ची ने एक न्यूज रिपोर्टर (news reporter) की तरह अपने इलाके की एक खराब सड़क के बारे में दर्शकों को बताया है. वायरल वीडियो में वो कह रही है कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि मेहमान भी नहीं आ पाते हैं.
बच्ची की मासूमियत और उसकी रिपोर्टिंग के अंदाज ने सोशल मीडिया का दिल जीत लिया है. बच्ची के वीडियो के वायरल होने के बाद बच्ची की मां से खास बातचीत की.
बच्ची का नाम हफीजा है. बच्ची की मां शाइस्ता हिलाल ने इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में बताया कि हफीजा ने रिपोर्टिंग के दौरान उन्हें बताया कि मोबाइल का कैमरा कैसे होल्ड करना है, कैसे वीडियो को शूट करना है. उन्होंने कहा कि हफीजा सिर्फ अच्छी रिपोर्टिंग ही नहीं बल्कि एक अच्छी डायरेक्टर भी हैं.
क्या खास था बच्ची के वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत सभी दर्शकों को सलाम करती है. इसके बाद वो कहती है कि आप देख सकते हैं कि यह रोड कितनी गंदी है. इसके बाद बच्ची की आवाज थोड़ी की तुतला जाती है और कहती है कि आइए आपको आगे दिखाते हैं. इधर मिट्टी-मिट्टी हो रखी है. बारिश और बर्फवारी की वजह से सारी सड़क गंदी हो गई है. फिर वो अपने कैमरा पर्सन (मां) से सड़क पर भरे पानी की तरफ इशारा करते हुए बोलती है कि इधर कैमरा करिए.
वीडियो में बच्ची को बिल्कुल एक प्रोफेशनल रिपोर्टर की तरह काम करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद बच्ची सड़क की हालात को विस्तार से बताती हैं, फिर चलते-चलते गड्ढे दिखाकर यह भी कहती है कि लोगों ने सड़क पर कचरा फेंका हुआ है. यह इतना गंदा रोड है कि मेहमान भी यहां से नहीं आ सकते.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved