img-fluid

मोबाइल पर कार्टून देख रही 5 साल की बच्ची की हार्टअटैक से मौत

January 21, 2024

अमरोहा: यूपी के अमरोहा (Amroha of UP) में 5 साल की बच्ची मां के साथ मोबाइल पर कार्टून (cartoon on mobile) देख रही थी. मोबाइल उसके हाथ से छूटकर जमीन पर गिर गया और बच्ची की मौत हो गई. घबराए परिजन बेटी को लेकर गांव के एक चिकित्सक के पास पहुंचे, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया. मौत की वजह हार्ट अटैक (Cause of death heart attack) माना जा रहा है. मामला हसनपुर कोतवाली इलाके (Hasanpur Kotwali area) के हथियाखेड़ा गांव का है. जहां महेश खड़गवंशी की 5 साल की बेटी कामिनी शुक्रवार रात करीब 9 बजे बिस्तर में बैठी हुई थी. वो मां सोनिया के साथ मोबाइल पर कार्टून देख रही थी. अचानक कामिनी के हाथ से मोबाइल छूट गया और जमीन पर गिर गया.

पहले तो सोनिया ने सोचा कि वो जानबूझकर ऐसी हरकत कर रही है. मगर, जब उसे हिलाकर देखा तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इस पर महिला ने शोर मचाया. परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. आनन-फानन उसको गांव के एक चिकित्सक को दिखाया गया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मौत की वजह हार्ट अटैक माना जा रहा है.


शनिवार सुबह अंतिम संस्कार के लिए परिजन शव को गंगाघाट ले गए. कामिनी माता-पिता की इकलौती संतान थी. 30 जनवरी को उसका पांचवां जन्मदिन मनाया जाना था. मां का कहना है कि बेटी बिस्तर में बैठी मोबाइल पर कार्टून देख रही थी. अचानक मोबाइल हाथ से छूट गया. महज 5 साल की उम्र में अचानक मौत से हर कोई सन्न है. सोनिया का कहना है कि बेटी पूरी तरह स्वस्थ थी. शुक्रवार देर शाम तक खेलने के बाद उसने खाना खाया था.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि जिस तरह घटनाक्रम बताया जा रहा है कि अचानक बच्ची की मृत्यु हुई है, उसकी वजह हार्ट अटैक हो सकती है. मगर, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकता था. जो अब संभव नहीं है. फिलहाल, जो परिजन बता रहे हैं, उस पर ही विश्वास किया जा सकता है.

Share:

राजा राम के अलावा अन्य किसी को सलामी का प्रावधान नहीं है ओरछा में

Sun Jan 21 , 2024
ओरछा । ओरछा में (In Orchha) राजा राम के अलावा (Other than King Ram) अन्य किसी (Anyone) को सलामी का (For Saluting) प्रावधान नहीं है (There is No Provision) । अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, मगर बुंदेलखंड की ओरछा ऐसी नगरी है जहां राम भगवान नहीं, बल्कि राजा हैं। उन्हें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved