इंदौर। 5 साल के बच्चे के ट्रेन से हाथ और पैर कट गए। बच्चा केवल अपना नाम आकाश बता रहा है। बच्चे को मेघनगर से रेलवे पुलिस के जवान लेकर आए थे और उसे एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती करा दिया, साथ में कोई न होने के कारण इंदौर पुलिस का एक सिपाही दिन-रात उसकी देखभाल कर रहा है और कोशिश कर रहा है कि बच्चे को उसके माता-पिता तक पहुंचा दिया जाए।
करीब १३ दिन पहले मेघनगर रेलवे स्टेशन (Meghnagar Railway Station) के पास उक्त बच्चा ट्रेन की चपेट में आ गया था। रेलवे पुलिस का जो जवान उसे एमवाय लेकर आया था, उसने बताया था कि इस पर से ५ ट्रेनें निकल गईं, तब तक यह वहीं पड़ा रहा। इस हादसे में उसका एक पैर और एक हाथ कट गया था। हालांकि मेघनगर रेलवे पुलिस बच्चे को इलाज के लिए तो एमवाय अस्पताल में भर्ती करवा गई, जहां उसका ऑपरेशन कर दिया गया। वहां से भी ३ जवान तैनात किए गए हैं। बच्चा अब स्वस्थ है, लेकिन उसके माता-पिता का अब तक पता नहीं चल पाया है। बच्चे की जानकारी इंदौर पुलिस के जवान संजय सांवरे को मिली, जो बस्तियों में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं, तो वे एमवाय पहुंचे। तब से वे ड्यूटी पर जाने के पहले बच्चे को देखने एमवाय जा रहे हैं और उसके लिए रोज खाना-पीना, फल और डायपर ले जाते हैं। उसके कपड़े की व्यवस्था भी की गई है। बच्चा अपने घर का पता ठीक से बता नहीं पा रहा है। वह अपना नाम आकाश पिता भीमा बता रहा है, जिससे लग रहा है कि यह मेघनगर के आसपास का ही रहने वाला होगा। हालांकि मेघनगर पुलिस और सांवरे मिलकर बच्चे के माता-पिता का पता लगाने में लगे हैं, ताकि उसके पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद उन्हें बच्चा सौंप दिया जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved