img-fluid

UP में 5 से 7 तो पंजाब में 2 चरणों में हो सकते हैं चुनाव, EC कभी भी कर सकता है ऐलान

January 06, 2022

नई दिल्लीः पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा हुआ है. चुनाव की तरीखों और चरणों को लेकर आयोग कभी भी घोषणा कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक यूपी में पांच से सात चरणों में मतदान हो सकते हैं. वहीं, पंजाब में एक से लेकर दो चरणों में चुनावी रूपरेखा तैयार की जा सकती है. मणिपुर में एक या दो चरण और गोवा और उत्तराखंड में एक-एक चरण में मतदान करवाया जा सकता है.

पीएम की सुरक्षा में चूक पर चुनाव आयोग ने जताई चिंता
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक पांचों राज्यों के कानून व्यवस्था पर गृह सचिव ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट दी. ये भी माना जा रहा है कि पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के बाद गृह सचिव ने पंजाब की कानून व्यवस्था की स्थिति पर विस्तार से जानकारी दी. ठीक चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के सुरक्षा में चूक की घटना चुनाव आयोग के लिए भी कहीं ना कहीं चिंता की बात है.


चुनावी राज्यों में कोरोना की स्थिति पर मांगी रिपोर्ट
इसके अलावा चुनाव आयोग ने कोरोना के मसले पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, आईसीएमआर के बलराम भार्गव और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया से भी 5 चुनावी राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति, सुरक्षा प्रोटोकॉल और 5 राज्यों में अधिक से अधिक लोगों को पहले और दूसरे डोज का कोरोना टीकाकरण सुनिश्चित करने पर भी रिपोर्ट ली.

आयोग ने टीकाकरण में तेजी लाने को कहा
चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों को पहले और दूसरे डोज का टीकाकरण मुहैया कराने को कहा है. चुनाव आयोग 5 चुनावी राज्यों में मतदान चरणों को अंतिम रूप देने में जुटा है.

Share:

सूरत की फैक्ट्री में गैस रिसाव से 6 की मौत, 20 लोग अस्पताल में भर्ती

Thu Jan 6 , 2022
गांधीनगर। सूरत (Surat) के सचिन जीआईडीसी इलाके (Sachin GIDC Localities) में गुरुवार तड़के एक फैक्ट्री (Factory) से गैस रिसाव (Gas leak) के कारण कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई (6 killed), जबकि 20 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया (20 hospitalized) है। पुलिस ने बताया कि एक टैंकर से गैस का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved