इंदौर। पिछले सालों की तरह इस साल भी शहर में आवारा कुत्तों का कहर जारी है। इस नए साल के पहले माह के 31 दिनों में ही स्ट्रीट डॉग्स लगभग 5000 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुके हैं। घायलों का आंकड़ा 5000 से भी ज्यादा हो सकता है, क्योंकि शहर के सिर्फ एक ही सरकारी अस्पताल में 31 दिनों में 4 हजार 907 घायल इलाज कराने पहुंच चुके हैं।
कुत्तों के काटने अथवा नोंचने के बाद शहर के सिर्फ एक ही सरकारी अस्पताल में इलाज कराने वालों के आंकड़े डराने वाले हं। स्वास्थ्य विभाग के पास इसके अलावा निजी अस्पतालों या जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वालों के आंकड़े नहीं हैं, इसलिए घायलों की सही संख्या कभी पता नहीं पड़ती। पिछले जनवरी माह राजधानी भोपाल में स्ट्रीट डॉग्स के हमले से हुई 2 मासूम बच्चों की मौत की खबर के बाद इंदौर शहर में आवारा श्वानों से दहशत और बढ़ गई है।
सिर्फ एक ही अस्पताल के डरावने आंकड़े
स्ट्रीट डॉग्स के हमले में घायल होने के बाद शहर के हुकमचंद पॉलीक्लिनिक सरकारी लाल अस्पताल में हर दिन रैबीज के इंजेक्शन लगवाने वालों के आंकड़े डराने वाले हैं। जनवरी माह के 31 दिनों में इस अस्पताल में कुत्तों के काटने से पीडि़त 4907 लोग पहुंचे हैं।
दिनांक घायल
1- 173
2- 186
3- 175
4- 190
5- 179
6- 160
7- 041
8- 220
9- 170
10- 172
11- 175
12- 168
13- 176
14- 046
15- 262
16- 197
17- 198
18- 162
19- 155
20- 152
21- 050
22- 107
23- 221
24- 163
25- 183
26- 046
27- 196
28- 038
29- 241
30- 189
31- 142
जनवरी 2024 में 31 दिनों में कुल 4907
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved