नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 05 हजार, 326 नए मरीज (new patients) सामने आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 8 हजार 043 रही। इस दौरान देश में कोरोना से 453 लोगों की मौत हुई है।
देश में अभी भी केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां दो हजार 230 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां मौत भी अधिक रिपोर्ट हो रही हैं। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कुल 419 मौत हुईं, जिसमें 14 मौत 20 दिसम्बर को रिपोर्ट की गईं और 405 मौत को जांच के बाद सूची में जोड़ा गया है।
मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में 79 हजार, 097 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 41 लाख, 95 हजार, 060 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है।
इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 10 लाख 14 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 66 करोड़, 61 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 138.34 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।
देश में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 200 हुई
देश में कोरोना के नये वेरियंट ओमिक्रोन (New Variants Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 200 हो गए हैं। इनमें से 77 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 54 मामले ओमिक्रोन के रिपोर्ट हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में यह संख्या तेजी से बढ़ कर 54 हो गई है। जिसमें 12 मरीज ठीक हो चुके हैं। तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में एक-एक ओमिक्रोन के मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved