भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक नहीं पांच सिस्टम सक्रिय होने से अधिकांश क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि के साथ आंधी-तूफान जारी है, जिससे जहां फसलों को नुकसान पहुंचा, वहीं कच्चे घर भी गिर गए। प्रदेश में दो पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही पश्चिमी ईरान, पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू में सिस्टम सक्रिय हो गए हैं। इन जिससे मध्यप्रदेश में अगले 3-4 दिनों तक ओलावृष्टि के साथ ही बारिश का दौर बना रहेगा।
सेंधवा में बिजली गिरी, नानी-नातिन की मौत
सेंधवा। सेंधवा में एक घर में नानी अपनी दो नातिन के साथ सो रही थी, तभी बिजली गिर गई। घटना में नानी और एक नातिन की मौत हो गई। प्रदेश में दो दिन में इसी तरह बिजली गिरने की घटना में अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved