भोपाल: भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया. प्रदेश सरकार ने अंबेडकर के जन्म और कर्म से लेकर जीवन से जुड़े स्थलों को तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया है. पंचतीर्थ अब तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किए गए हैं. धर्मस्व विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है.
धर्मस्व विभाग के जारी आदेश के तहत अंबेडकर की जन्म स्थली महू, अंबेडकर की दीक्षाभूमि नागपुर, अंबेडकर की महा परी निर्माण स्थली नई दिल्ली और चैत्य भूमि मुंबई, संत रविदास मंदिर वाराणसी को पंचतीर्थ में शामिल किया गया है.
अंबेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कई दिनों से यह मांग थी के महू में एक अच्छी धर्मशाला बने. अंबेडकर के अनुयायी महू आते हैं. आज सेना की तरफ से एनओसी मिल गई है. साढ़े तीन एकड़ जमीन अब सरकार को मिली है. इस जमीन को लीज पर देकर अंबेडकर के अनुयायियों के लिए व्यवस्था की जाएगी. अंबेडकर से जुड़ी समिति को एक जमीन लीज पर दी जाएगी और धर्मशाला भी बनाई जाएगी.
16 अप्रैल को ग्वालियर में महाकुंभ
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने आज भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहा पर अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया. वीडी शर्मा ने अंबेडकर के सामाजिक समरसता और देश को एक सूत्र में बांधने के प्रयासों को जारी रखने की बात कही. शर्मा ने कहा 16 अप्रैल को ग्वालियर में अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन होगा जिसमें पूरे प्रदेश भर से अंबेडकर अनुयायी जुटेंगे.
चुनाव के लिए सब कुछ
विधानसभा चुनाव से पहले आई अंबेडकर जयंती पर एक बड़े वोट बैंक पर बीजेपी और कांग्रेस की नजरें हैं. और यही वजह है कि आज अंबेडकर जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचतीर्थ को तीर्थ दर्शन योजना में शामिल कर एक बड़े वोट बैंक को साधने की कोशिश की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved