• img-fluid

    Realme Book Slim लैपटॉप के साथ इस सप्‍ताह में भारत में लॉन्‍च होंगे 5 फोन, जानें किन खूबियों से होंगे लैस

  • August 15, 2021

    नई दिल्ली। भारत में इस हफ्ते कई शानदार स्मार्टफोन की लॉन्चिंग होगी। इसमें सबसे पतला और लाइटवेट स्मार्टफोन Motorola Edge 20 शामिल है। यह स्मार्टफोन 108MP कैमरे के साथ आएगा। साथ ही सबसे पतला लैपटॉप Realme Book भी इसी हफ्ते भारत में दस्तक देगा। कुल मिलाकर करीब आधा दर्जन स्मार्टफोन की इस हफ्ते लॉन्चिंग होगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाला हफ्ता स्मार्टफोन लॉन्चिंग के लिहाज से काफी गुलजार रहने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip को भी 20 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इनके बारें में …

    Realme Book Slim लैपटॉप
    Realme Book Slim स्लिमेस्ट और लाइटेस्ट लैपटॉप होगा। अपकमिंग Realme Book Slim लैपटॉप USB टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा। लैपटॉप को पीसी कनेक्ट के साथ पेश किया गया था। लैपटॉप 2K डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा Realme Book Slim में 14 इंच वाली 2K डिस्प्ले दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में एक USB 3.2 Gen 1 Type-A पोर्ट, दो USB 3.1 टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया जाएगा। Realme Book Slim लैपटॉप में एक 54Whr बैटरी दी जाएगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया जाएगा। इसका वजन 1.3 किग्रा होगा । ये लैपटॉप भारत में 18 अगस्‍त को लॉन्‍च होगा, जिसकी कीमत 55,000 रुपये हो सकती है

    Motorola Edge 20 स्मार्टफोन

    Motorola Edge 20 भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन होगै। इसकी थिकनेस 6.99mm होगी। फोन में पहली बार Snapdragon 778G प्रोसेसर को 11 5G Bands के साथ पेश किया जाएगा। फोन 8GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। यह भारत का पहला Snapdragon 778 चिपसेट वाला स्मार्टफोन होगा। फोन में डेस्कटॉप, गेमिंग और वीडियो कॉलिंग का शानदार एक्सपीरिएंस मिलेगा। Motorola Edge 20 स्मार्टफोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी लेंस 108MP का होगा, जो हाई रेजोल्यूशन सेंसर के साथ आएगा। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। संभावित कीमत – 45,000 रुपये । यह फोन भारत में 17 अगस्त को लॉन्‍च होगा ।

    Moto Edge 20 Fusion स्मार्टफोन
    Motorola Edge 20 Fusion स्मार्टफोन Edge 20 Lite का रिब्रांडेड वर्जन होगा। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 108MP का लेंस है। जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन की संभावित कीमत 30,000 रुपये रूपये हो सकती है । यह फोन भारतीय बाजार में 17 अगस्‍त को लॉन्‍च हो सकता है ।

    iQOO 8 5G स्मार्टफोन
    iQOO 8 Series के स्मार्टफोन को चीन में 17 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 2K AMOLED डिस्प्ले होगी। यह Samsung AMOLED E5 luminescent एलटीपीओ 10 बिट स्क्रीन के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 888+ SoC के साथ 12 जीबी रैम और 4 जीबी रैम एक्सटेंडेड रैम फीचर मिलेगा। डिजाइन की बात करें तो फोन पंच-होल डिजाइन और कर्व्ड एज डिस्प्ले के साथ उतारा जा सकता है। इस फोन की कीमत 42,000 रुपये तक हो सकती है और 17 अगस्त को भारत में दस्‍तक देगा ।

    Realme GT और Realme GT Master Edition स्मार्टफोन
    Realme GT 5G स्मार्टफोन में एक 6.43 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी। फोन में 5nm प्रोसेस Qualcomm Snapdragon 888 5G का सपोर्ट मिलेगा। Realme GT स्मार्टफोन में Sony का 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Realme GT 5G स्मार्टफोन 4,500mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। इसे 65W SuperDart चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। Realme GT Master Edition में एक 6.43 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। जबकि टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। फोन आक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 64MP का मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। ये दोनो फोन 35,000 रुपये की संभावित कीमत में भारत में 18 अगस्‍त को दस्‍तक दे सकते हैं ।

    Share:

    CBDT ने करदाताओं को 47318 करोड़ रुपये किए रिफंड

    Sun Aug 15 , 2021
    नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने वित्त वर्ष 2021-22 में 9 अगस्त तक 22.61 लाख से ज्यादा करदाताओं (22.61 lakh taxpayers) को 47,318 करोड़ रुपये (Rs 47,318 crore) से अधिक राशि के रिफंड जारी किए हैं। आयकर विभाग ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। आयकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved