img-fluid

सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की सड़क हादसे में मौत

April 02, 2023


सादुलपुर (चूरू) । सालासर बालाजी के दर्शन कर (After Visiting Salasar Balaji) हरियाणा लौट रहे (Returning to Haryana) एक परिवार के पांच लोगों (5 People of the Same Family) की सड़क हादसे में (In Road Accident) मौत हो गई (Were Died), जबकि छह लोग घायल हो गए (Six People were Injured) । घायलों को राजकीय रेफल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से तीन घायलों को गंभीर हालत में हिसार रेफर कर दिया गया।


जानकारी के अनुसार हरियाणा के हिसार जिले के सिहाड़वा गांव का एक परिवार सालासर बालाजी के धोक लगाने आया था। बालाजी के धोक लगाने के बाद शनिवार देर रात को परिवार के लोग पिकअप से अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान राजगढ़ चूरू हाईवे पर रतनपुरा गांव के पास रात करीब एक बजे ट्रक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए और परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं।

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों और घायलों को पिकअप से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां से तीन घायलों को गंभीर हालत में हिसार रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को मॉर्च्यूरी में रखवाया है। मृतकों की पहचान विमला (63), कृष्णा (60), सरस्वती (5) अंकित (8) और अंजलि (5) के रूप में हुई है। हादसे में सोनू, ओम और प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको हिसार रेफर किया गया है।

Share:

कोविड के 3824 नए मामले बीते 24 घंटे में सामने आए भारत में

Sun Apr 2 , 2023
नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार मामलों के मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Affairs) ने रविवार को कहा कि भारत में (In India) बीते 24 घंटे में (In Last 24 Hours) 3824 नए कोविड के मामले (3824 New Cases of Kovid) सामने आए (Were Reported) । ये पिछले दिन यानी शनिवार के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved