प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 5 लोगों की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. यहां नवाबगंज इलाके में 5 लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. सभी लोग एक ही परिवार के थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
नवाबगंज में हुई वारदात
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 5 लोगों की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. मर्डर की ये वारदात नवाबगंज में हुई है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि मरने वालों में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि 42 वर्षीय मृतक राहुल तिवारी अपनी 38 वर्षीय पत्नी प्रीति और तीन बच्चों माही, पीहू और पोहू के साथ खागलपुर (Khagalpur) में किराए के मकान में रहते थे.
हत्या के कारणों का नहीं चल सका पता
जानकारी के अनुसार, परिवार मूलरूर से कौशांबी (Kaushambi) जिले का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस शवों को कब्जे को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक इन हत्याओं के कारणों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved