• img-fluid

    Bhind में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की Death

  • April 01, 2021

    • पूर्व मंत्री का आरोप खुले आम बिक रही है जहरीली शराब

    भोपाल। भिंड जिले के लहार में जहरीली शराब (Poisonous liquor) पीने से बीते दो दिन में पांच लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से बीमार होकर अस्पताल (Hospital) में भर्ती हैं। जहरीली शराब (Poisonous liquor) से हुई मौत (Death) के मामले पर लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने कहा है कि पुलिस (Police) की मिली भगत के चलते जहरीली शराब की खुले आम बिक्री हो रही है। उन्होंने मृतक के परिवार को दस दस लाख रुपये देने की मांग की है साथ ही अवैध शराब की रोक थाम में लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। डॉ. गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) ने बताया कि होली के मौके पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित गावों में अवैध व जहरीली शराब (Poisonous liquor) का कारोबार खुले आम चल रहा है। होली (Holi) के समय जेतपुरा गुढ़ा गांव के हरेंद्र पुत्र दुग्गीलाल ,अशोक उर्फ बड़े नाई 50 वर्ष,मनोज शर्मा 40 वर्ष अतरेंटी, कमल सिंह खंगार अहरवासी का पुरा की मौत हो गई।वहीं संजय 40 वर्ष,कल्लू काछी 35 वर्ष, ऊदल सिंह 40 वर्ष,धर्मेंद्र सिंह 40 व अनूप सिंह 42 वर्ष जीवन व मौत से संघर्ष कर रहे हैं। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि अवैध व जहरीली शराब (Poisonous liquor) का कारोबार मिहोना असनेट में उत्तरप्रदेश के रास्ते से हो रहा है।लगातार जहरीली शराब (Poisonous liquor) से मौतें होने के बावजूद अवैध व जहरीली शराब (Poisonous liquor) के कारोबार पर कोई रोक नही लग पा रही है।डॉ. गोविंद सिंह ने अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व मृतक के परिवार वालों को 10-10 लाख का मुआवजा देने की मांग की है।

    अफसरों को खबर नहीं, मृतकों का पीएम नहीं
    शराब पीने से दो दिन के भीतर छह लोगों की मौत की खबर से जिला प्रशासन अनभिज्ञ है। जबकि दो दिन में रौन के नौध, मिहोना के जैतपुरा, असनेहट गांव में पिछले दो दिन में छह लोगों की मौत हुई है। असनेहट गांव में तीन मौतों के बावजूद पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। न ही पुलिस के पास किसी ने शिकायत की है। इसके बावजूद गांव में अवैध शराब से मौतों की चर्चा के बाद लहार एसडीओपी अवनीश बंसल बुधवार को असनेहट गांव में जांच करने पहुंचे। उनके साथ आबकारी महकमे के अधकिारी भी रहे। अधिकारियों ने किसी भी मौत को अवैध शराब से होने से इन्कार किया है। मंगलवार को सेनिटाइजर पीने से तीन लोगों की मौत हेा गई थी।

    Share:

    BJP ने संभाला मोर्चा Congress में छाई खामोशी

    Thu Apr 1 , 2021
    दमोह उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ी भोपाल। दमोह (Damoh) उपचुनाव में जीत के लिए भाजपा (BJP) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उसने अपने बड़े नेताओं को जीत की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel) से लेकर सरकार के 2 बड़े मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) और भूपेंद्र सिंह (Bhupendra […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved