वॉशिंगटन। दुनिया में एक ओर कोरोना वायरस (Corona virus) के नए स्वरूप ओमिक्रॉन (corona virus Omicron) से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सभी देशों ने एहतियाती उपाय करना शुरू कर दिया है। अमेरिकी मीडिया ने गवर्नर कैथी होचुल (US media Governor Cathy Hochul) के हवाले से रिपोर्ट दी कि न्यूयॉर्क में ओमिक्रॉन कोरोनावायरस वैरिएंट के पांच मामलों की पुष्टि (Five cases of Omicron corona virus variant confirmed in New York) हुई है। इससे पहले अमेरिका में कोरोना वायरस(corona virus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट का तीसरा मामला कोलोराडो में सामने आया था।
अमेरिका में ओमिक्रॉन के दूसरे मामले की पुष्टि
अमेरिका में गुरुवार को ओमिक्रॉन के दूसरे मामले की पुष्टि हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मिनेसोटा के रहने वाले एक शख्स को ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाया गया है। विभाग ने कहा है कि पूर्ण टीकाकरण के बाद भी उक्त शख्स को संक्रमण हुआ है, उसने हाल ही में न्यूयॉर्क शहर की दो दिन की यात्रा की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved