• img-fluid

    भीषण सड़क हादसे में सब-इंस्पेक्टर की पत्नी-बेटी समेत 5 लोगों की मौत

  • February 19, 2023

    बापतला। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के बापतला (Bapatla) जिले में रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा बापतला जिले (Baptala district) में हाईवे पर मेदारमेटला बाईपास (medarmetla bypass) पर हुआ। बताया गया है कि एक कार सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इसके बाद कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

    पुलिस के मुताबिक मरने वालों में पुलिस एसआई शेख समंदर वली (SI Sheikh Samandar Wali) की पत्नी और बेटी भी शामिल हैं। आंध्र प्रदेश पुलिस के अनुसार कार ओंगोल से गुंटूर की ओर जा रही थी। तभी चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से जा टकराया। कार पलट कर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। इसी दौरान दूसरी और से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।


    हादसे में कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चिन्नागंजम के तिरुनाला में ड्यूटी पर जाने के दौरान एसआई वली अपनी पत्नी, बेटी और पड़ोसी परिवार की दो महिलाओं को अपने साथ लेकर जा रहे थे। रास्ते में एक शिव मंदिर में दर्शन के बाद एसआई ने कार चालक से उन्हें वापस अडांकी छोड़ने के लिए कहा था। पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान वहीदा (39), आयशा (9), जी. विजयश्री (50), जी. दिव्या तेजा (27) और ड्राइवर ब्रह्मचारी के रूप में हुई है।

    Share:

    CM शिवराज ने विकास यात्रा को लेकर की समीक्षा बैठक, मंत्रियों को दी ये हिदायत

    Sun Feb 19 , 2023
    भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को कैबिनेट मंत्रियों (cabinet ministers) के साथ सीएम हाउस में विकास यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक (review meeting) की। बैठक में सीएम ने मंत्रियों को काम में सुधार करने की हिदायत दी हैं। CM शिवराज ने विकास यात्रा (Journey of development) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved