• img-fluid

    बिहार में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, कई लापता

  • September 06, 2023

    दरभंगा: बिहार (Bihar) के दरभंगा (Darbhanga) में बड़ा हादसा हुआ है. यहां नाव डूबने से पांच लोगों की मौत (Five people died) हो गई है. मरने वालों में दो महिला और तीन बच्चे शामिल हैं. जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड (Kusheshwarsthan East Block) में कमला नदी में नाव हादसा हुआ है. इस हादसे में दो महिला और तीन बच्चे की मौत डूबने से हो गई है जबकि अभी कई और लोग लापता बताए जा रहे है. कुशेश्वरस्थान BDO किशोर कुमार ने पांच लोगों के मौत की पुष्टि की है. इसके साथ ही उन्होंने हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को जल्द से जल्द सरकारी सहायता देने की बात कही है.

    बताया जाता है की कुशेस्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के झाझरा और गढेहपूरा के बीच शाहपुर चौर में ये बड़ा हादसा हुआ है. चौर में कमला व जीवछ नदी का पानी फैला हुआ है. ये हादसा तब हुआ जब ग्रामीण नाव पर सवार होकर हटिया बाजार करने जा रहे थे. इस दौरान कमला नदी में नाव अनियंत्रित हो जाने के कारण पलट गया जिससे उसपर सवार लोग पानी में डूबने लगे. नाव पलटने के बाद कई लोग तैरकर निकल गए. लेकिन इस दौरान दो महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई. जबकि कई और लोग लापता है. लापता लोगों में चार बच्चे भी शामिल हैं.


    बताया जा रहा है कि अचानक से आये आंधी तूफ़ान की वजह से नाव बीच नदी में अनियंत्रित हुआ जिससे ये घटना हुई. घटना के बाद स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. हादसे के शिकार हुए लोगों की पहचान महावीर यादव की पत्नी जगतारकन देवी, रामप्रसाद मुखिया की पत्नी , फुलपरी देवी वही बच्चों में रामशंकर यादव की पुत्री लक्ष्मी कुमारी, राजकिशोर यादव की पुत्री सोनाली कुमारी और बालेश्वर राम की पुत्री सोनिया कुमारी की मौत हो गई है. इस घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया है.

    वहीं बिहार के गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के खजुहट्टी दयागिरी गांव में खेलने के दौरान पानी से भरे पोखर में डूबने से एक 12 वर्षीय लड़के की मौक हो गई है. बच्चे की पहचान कृष्ण सिंह के बेटे प्रीतम कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. प्रीतम सातवीं का छात्र था.

    Share:

    नखराली ढाणी में आयोजित हुआ विधानसभा 3 का राखी महोत्सव

    Wed Sep 6 , 2023
    वार्ड क्रमांक 55 ,63 और 64 की 3000 से अधिक बहनों ने विधायक विजयवर्गीय को राखी बांध दिया आशीर्वाद 8 सितंबर को वार्ड 56, 57, 58 और 11 सितंबर को वार्ड 59, 60, 61 और 62 की बहने बांधेगी विधायक को रक्षा सूत्र इंदौर। क्षेत्र क्र. 3 के विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने आज नखराली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved