भोपाल। छोला मंदिर थाना इलाके में रहने वाला युवक कल विदिशा रोड पर एक प्लॉट देखने जा रहा था। रास्ला खेड़ी के पास मेन रोड पर अज्ञात कार ने उसे रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोहेफिजा थाना इलाके में युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इधर, अशोका गार्डन इलाके में बीमारी से तंग वृद्ध ने एसिड पीकर खुदकुशी कर ली। सभी मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिए हैं। मामलों की जांच की जा रही है।
छोला मंदिर थाने के एसआई विरेंद्र सिंह के अनुसार प्रहलाद सूर्यवंशी पिता कुमान सिंह सूर्यवंशी (30)मूलत: विदिशा का निवासी था। वह भोपाल में कैंची छोला इलाके में किराए का घर लेकर रह रहा था और एक वकील के कार्यालय में काम करता था। कल शाम को मालीखेड़ी में स्थित एक प्लॉट को देखने अकेला एक्टिवा पर सवार होकर जा रहा था। रास्ते में रास्लाखेड़ी रोड पर सामने से आ रही अज्ञात कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक का फिलहाल कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। वहीं कोहेफिजा पुलिस का कहना है कि रामलाल पिता गुबरा अहिरवार (50)मकान नंबर 6 सूरज नगर में रहता था। कल सुबह 6 बजे उसका शव एयपोर्ट रोड स्थित दाता कॉलोनी में एक पेड़ पर लटका मिला था। मृतक मजदूरी कार्य करता था। उसने आत्महत्या क्यों की इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर रही है। वहीं अशोका गार्डन थाने के एसआई कमल सिंह ने बताया कि बाबूलाल चौहान पुत्र मूलचंद्र चौहान (82) बिजली कॉलोनी बीते एक साल से बीमार चल रहे थे। उनका आए दिन पेशाब रूक जाता था। पुलिस का अनुमान है कि बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने मंगलवार को एसिड पी लिया था। बीती रात करोंद में स्थित निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी मां-बेटी को ठोका
बैरसिया थाना पुलिस के मुताबिक गुनगा इलाके के ग्राम ऊंटखेड़ा निवासी राकेश लोधी 4 अगस्त को परिवार के साथ बाइक से बैरसिया गए थे। शाम वह वापस घर लौट रहे थे। करीब 4 बजे जब वह ग्राम कुल्हौर स्थित पेट्रोल पंप के सामने से गुजर रहे थे। इस दौरान लघुशंका के लिए उन्होंने बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी। पत्नी और 8 साल की बेटी अवनि बाइक के पास खड़े हो गए। इस दौरान तेज रफ्तार से आए एक बाइक चालक ने मां-बेटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में अवनि गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे इलाज के लिए भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान गुरुवार सुबह अवनि की मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे एसआई पीएल चौधरी ने बताया कि बच्ची को टक्कर मारने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई थी। चालक बाइक मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved