सूरत। गुजरात के सूरत (Surat in Gujarat) में एक बड़ा हादसे की खबर सामने आई है, जहां शहर के सचिन इलाके में केमिकल से भरे टैंकर से केमिकल रिसाव (Chemical leak from tanker filled with chemical) होने से 5 लोगों की मौत (5 people died) हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 20 से ज्यादा मजदूरों को दम घुटने की वजह से सूरत सिविल हॉस्पिटल में ले (More than 20 laborers admitted to the hospital) जाया गया है.
जानकारी के अनुसार, ये मामला सचिन इलाके के जीआईडीसी का (The matter of GIDC of Sachin area) है. इस इलाके में कई कैमिकल फैक्ट्रियां हैं. यहीं एक कैमिकल टैंकर में लीक हो गया. जिसके बाद वहां काम करने वाले मजदूरों का जहरीली गैस से दम घुटने लगा. गैस इतनी जहरीली थी कि 5 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही कई मजदूरों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved