• img-fluid

    सूरत में गैस रिसाव से 5 लोगों की मौत, 20 से ज्‍यादा अस्‍पताल में भर्ती

  • January 06, 2022

    सूरत। गुजरात के सूरत (Surat in Gujarat) में एक बड़ा हादसे की खबर सामने आई है, जहां शहर के सचिन इलाके में केमिकल से भरे टैंकर से केमिकल रिसाव (Chemical leak from tanker filled with chemical) होने से 5 लोगों की मौत (5 people died) हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 20 से ज्यादा मजदूरों को दम घुटने की वजह से सूरत सिविल हॉस्पिटल में ले (More than 20 laborers admitted to the hospital) जाया गया है.
    जानकारी के अनुसार, ये मामला सचिन इलाके के जीआईडीसी का (The matter of GIDC of Sachin area) है. इस इलाके में कई कैमिकल फैक्ट्रियां हैं. यहीं एक कैमिकल टैंकर में लीक हो गया. जिसके बाद वहां काम करने वाले मजदूरों का जहरीली गैस से दम घुटने लगा. गैस इतनी जहरीली थी कि 5 लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही कई मजदूरों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.



    अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एक प्रिंटिंग मिल के पास एक टैंकर चालक जहरीला केमिकल नाले में डाल रहा था. इस दौरान उसमें से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा. गैस हवा के संपर्क में आ गई. इस जहरीली गैस ने प्रिंटिंग मिल में काम कर रहे वर्कर्स को अपनी चपेट में ले लिया.
    मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस हादसे में घायलों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हादसे की खबर मिलते ही आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल है.

    Share:

    सुरक्षा में चूक पर PM मोदी का बयान, अफसरों से कहा- 'अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया'

    Thu Jan 6 , 2022
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Modi security lapse) के मामले में भाजपा लगातार चन्नी सरकार (Channi Govt) व कांग्रेस (Congress) पर हमलावर है. खुद पीएम मोदी (PM Modi) ने इस बड़ी लापरवाही पर प्रतिक्रिया दी है. बठिंडा हवाई अड्डे (Bhatinda Airport) के अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि बठिंडा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved