img-fluid

गुरुग्राम में कोविड के दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए शराब परोसने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार

January 30, 2022


गुरुग्राम । कोविड -19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए (Flouting the Guidelines of Covid) शराब पार्टी आयोजित करने और लड़कियों सहित 60-70 युवाओं को शराब परोसने (Serving Liquor) के आरोप में गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर -57 में ‘रिफिल रिपब्लिक अहाता’ (‘Refill Republic Ahata’) पर छापेमारी के बाद पांच लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया (5 People Arrested) है।


पुलिस ने बताया कि शनिवार और रविवार की रात में शराब पार्टी के आयोजन की सूचना मिलने के बाद डीएसपी इंद्रजीत यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री फ्लाइंग विंग की एक टीम ने मौके पर छापा मारा। अधिकारियों ने कहा कि जिस समय छापेमारी हुई उस जगह पर शराब पार्टी चल रही थी।

पुलिस ने कहा कि अवैध पार्टी का आयोजन सेक्टर-57 स्थित ‘रिफिल रिपब्लिक अहाता’ में किया गया था, जिसमें लड़कियों सहित लगभग 60-70 युवा तेज संगीत के साथ पार्टी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है उनमें अहाता का मालिक भी शामिल है। अधिकारियों ने कहा कि सभी पर जुर्माना लगाया गया है और विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सेक्टर -56 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

Share:

युवा लड़कों को आतंकवादी बनाने वाला कमांडर ढेर, कश्मीर में जैश के हौसले होंगे पस्त

Sun Jan 30 , 2022
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पिछले 12 घंटों के दौरान दो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर और एक पाकस्तिान आतंकवादी सहित पांच आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने रविवार को बताया कि मारे गए लोगों में जैश कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकस्तिानी आतंकवादी शामिल है। यह हमारे लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved