img-fluid

बेटमा के कालीबिल्लौद और हॉटस्पॉट भाट मोहल्ला में 5 नए पॉजिटिव मिले

July 17, 2020

– गौतमपुरा में एक ही परिवार के 5 संक्रमित मिलने के बाद डेढ़ सौ से अधिक लोगों के लिए सैंपल
इंदौर। बेटमा के कालीबिल्लौद और हॉटस्पॉट भाट मोहल्ला में 5 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा गौतमपुरा में एक ही परिवार के 5 लोग संक्रमित हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजते हुए घर के लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेढ़ सौ से अधिक लोगों के सैंपल भी लिए हैं। तहसीलदार बजरंग बहादुरसिंह ने बताया कि कालीबिल्लौद में कुछ दिन पहले भी 4 मरीज मिल थे, वहीं कल नए 3 मरीज मिलने से हडक़ंप मच गया है। गांव के लोग डर गए हैं। प्रशासन की टीम ने गांव के बाहर बैरिकेड्स लगाकर रास्ते ब्लॉक कर दिए हैं। उधर, देपालपुर के वार्ड नंबर 3 भाट मोहल्ला में भी 2 और संक्रमित मरीज मिले हैं। यहां पहले से भी 2 दर्जन मरीज थे। पूरे गांव में एसएएफ की टीम तैनात है। तीनों गांवों के अलावा आसपास के गांवों के डेढ़ सौ से अधिक लोगों की सैंपलिंग की गई है। प्रशासन की टीम आज फिर सैंपल लेने के लिए पहुंच गई है।
पूरी तहसील में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 73
प्रशासन के रिकॉर्ड के अनुसार देपालपुर शहर सहित गांव में अब तक कुल मरीजों का आंकड़ा 73 पहुंच गया है। 1 माह पहले तक तहसील के अधिकारी निश्चिंत थे कि यहां कोरोना नहीं है, लेकिन एकाएक मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासनिक टीम भी अचंभित है। लोगों को हिदायत दी गई है कि वे डरने के बजाय प्रशासन की टीम का सहयोग कर ज्यादा से ज्यादा सैंपल दें।
छोटा बांगड़दा रोड के लक्ष्मीनगर, परमहंस नगर और लीड्स एनक्लेव मल्टी में 4 दिनों के अंदर आए 30 पॉजिटिव
छोटा बांगड़दा रोड हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। यहां 2 कालोनियों सहित एक टाउनशिप में पिछले 4 दिनों में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सूत्रों के अनुसार छोटा बांगड़दा रोड स्थित लक्ष्मी नगर एवं परमहंस नगर में कल रात 3 और नए मरीज मिले हैं, जिन्हें लेने के लिए आज टीम पहुंची है। इन दोनों कालोनियों में 4 दिनों के अंदर 23 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी रोड पर स्थित लीड्स एनक्लेव टाउनशिप में कल रात एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। इसी टाउनशिप में 2 दिन पहले भी 2 लोग मिले थे, जिसको लेकर प्रशासन ने 100 लोगों के सैंपल लिए थे। 4 ब्लॉक ए, बी, सी और डी में बनी इस मल्टी के बी ब्लॉक में 4 मरीज पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसको लेकर पूरी मल्टी में रहने वाले लोग डर गए हैं। चारों ब्लॉकों में 400 से अधिक परिवार रहते हैं। कोरोना की आमद होने से लोग अपने घरों से निकलने में भी डर रहे हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए लोगों को हिदायत दी है कि अपने घरों में ही रहें।
साउथ कमाठीपुरा, गोराकुंड और पुलिस लाइन में 11 नए मरीज मिले
एसडीएम राजेश राठौर ने बताया कि कल रात जारी की गई सूची में एरोड्रम और मल्हारगंज क्षेत्र में 11 नए मरीज मिले हैं। इनमें से साउथ कमाठीपुरा में 2, गोराकुंड में 1, पुलिस लाइन में 4 हैं। इसके अलावा 4 आसपास के इलाकों में मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रशासन की टीम घर जाएगी।

Share:

Rajasthan Crisisः संजय जैन को लिया हिरासत में

Fri Jul 17 , 2020
गजेंद्र शेखावत की गिरफ्तारी की मांग जयपुर। राजस्‍थान में उठा सियासी भूचाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। ऑडियो टेप मामले में संजय जैन को हिरासत में ले लिया गया है। ऑडियो टेप  सार्वजनिक होने के बाद अब कांग्रेस ने भाजपा  पर जोरदार हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी के वरिष्‍ठ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved