img-fluid

मध्यप्रदेश में खोले जाएंगे 5 नए थाने, गृहमंत्री ने दी जानकारी

June 09, 2023

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पांच नए थाने (five new police stations) खोले जाएंगे। इसमें भोपाल (Bhopal) के कोलार स्थित कजलीखेड़ा भी शामिल है। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने यह जानकारी दी। गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 5 नए थाने खोले जाएंगे। इसमें भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र के कजलीखेड़ा में भी थाना खुलेगा। अभी कोलार में पांच लाख की आबादी पर एक थाना है।

वहीं, खरगोन जिला मुख्यालय के पुलिस सहायता केंद्र जैतापुर के स्थान पर नया थाना, सीधी जिले के मड़वास चौकी और सेमरिया और देवास के कमलापुर चौकी को थाने में उन्नयन किए जाने की प्रक्रिया विचाराधीन है। वहीं, गृहमंत्री ने बताया कि एनडीपीसी एक्ट मामले के निराकरण के लिए विषय न्यायालयों की स्थापना की कार्रवाई जा रही है।


नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश के 45 जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष न्यायाधीश नियुक्त हैं, शेष 7 जिलों अशोकनगर, हरदा, बुरहानपुर, सिंगरौली, उमरिया, निवाडी एवं आगर में विशेष न्यायालयों की स्थापना के संबंध में अधिसूचना जारी किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विशेष न्यायालय की स्थापना हो जाने से, इन जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों का त्वरित निराकरण होना संभव हो सकेगा। साथ ही इन प्रकरणों की पैरवी के लिए आने जाने में होने वाला समय एवं धन का अपव्यय भी कम हो सकेगा, इसके अतिरिक्त साक्षियों को संबंधित न्यायालय जाने में भी सुविधा होगी।

Share:

2023 की मिसवर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रहा है भारत

Fri Jun 9 , 2023
नई दिल्ली । भारत (India) 2023 की मिसवर्ल्ड प्रतियोगिता (2023 Miss World Competition) की मेजबानी करने जा रहा है (Is Going to Host) । प्रतियोगिता में (In the Competition) 130 देशों की सुंदरियां (Beauties from 130 Countries) भाग लेंगी (Will Participate) । एक महीने तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड नवंबर- दिसंबर में होगा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved