उज्जैन। बीते एक सप्ताह से लगातार कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। कल रात में भी कोरोना के 4 नए मामले सामने आए। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है। अभी तक 90 फीसदी से ज्यादा मरीज पॉजीटिव आने के बाद भी सामान्य लक्षण वाले मिल रहे हैं।
कल रात हालांकि 4 नए केस सामने आए बावजूद इसके लक्षण वाले मरीजों की संख्या नहीं है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के कल रात आए 4 मामलों में से 3 मामले उज्जैन शहर के हैं और एक अन्य तहसील का है। कल उपचार के बाद ठीक हुए 5 लोगों की छुट्टी भी की गई है। चिकित्सकों का कहना है कि अभी तक 90 प्रतिशत से अधिक मरीज पॉजीटिव आने के बाद भी गंभीर लक्षण वाले नहीं मिले हैं। उनमें केवल सामान्य लक्षण पाए जा रहे हैं। बावजूद इसके लोगों को कोरोना गाईड लाईन का पालन करना होगा तभी उज्जैन फिर से कोरोना मुक्त हो पाएगा।