• img-fluid

    मप्र में मिले कोरोना के 5 नये मामले, 21 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

  • October 26, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के पांच नये मामले (Five new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 21 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 694 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि यहां कोरोना से लगातार 11वें दिन कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 1,013 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें पांच पॉजिटिव और 1,008 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि दो सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.4 रहा। नये मामलों में जबलपुर में 3 तथा भोपाल और मुरैना में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 49 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। राहत की बात है कि राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां 11 दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,775 पर स्थिर है।

    प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 01 लाख 25 हजार 242 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,694 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,43,824 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 21 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 111 से घटकर 95 रह गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 34 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    इधर, प्रदेश में 25 अक्टूबर को शाम छह बजे तक 356 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 34 लाख, 92 हजार 033 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः सूर्य ग्रहण के दौरान थम सा गया जनजीवन, देर शाम नदी तटों पर उमड़ी भीड़

    Wed Oct 26 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को सूर्य ग्रहण के दौरान कई शहरों में जनजीवन थम सा (life has come to a standstill) गया। उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple of Ujjain) को छोड़कर बाकी सभी मंदिरों के पट बंद रहे। शाम 4.42 बजे से 5.38 बजे तक इस खगोलीय घटना (celestial event) के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved