• img-fluid

    इंदौर में खुलेंगे 5 नए ऑटोमैटेड टेस्टिंग सेंटर्स

  • August 29, 2024

    • – वाहनों की फिटनेस जांच के लिए पांच नई कंपनियों ने किया आवेदन
    • – वाहन मालिकों को मिलेगी सुविधा, नहीं जाना होगा ज्यादा दूर, ना करना होगा घंटों इंतजार

    इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की फिटनेस जांच की जिम्मेदारी निजी हाथों में दिए जाने क बाद कई नई कंपनियां भी अपने ऑटोमैटेड टेस्टिंग सेंटर्स खोलने की तैयारी में हैं। आने वाले समय में इंदौर में पांच नए एटीएस खोले जाएंगे। इसके लिए पांच अलग-अलग कंपनियों ने परिवहन विभाग में आवेदन भी किया है। मंजूरी मिलते ही इनका काम शुरू हो जाएगा। इससे आम वाहन मालिकों को काफी फायदा भी मिलेगा।

    उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग द्वारा 12 जुलाई से इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में आरटीओ द्वारा की जाने वाली वाहनों की फिटनेस जांच को पूरी तरह से बंद कर दिया है। साथ ही कहा गया है कि अब यहां वाहनों की जांच सिर्फ एटीएस के माध्यम से ही की जाएगी। जहां वाहनों के फिट होने की जांच ऑटोमेटेड ट्रैक पर मशीनों के द्वारा की जाती है, साथ ही एक्सपर्ट्स भी वाहन फिट है या नहीं इसे जांचते हैं। पूरी जांच कैमरे में रिकार्ड की जाती है। किसी भी कमी पर वाहन को अनफिट घोषित किया जाता है। इंदौर में यह सेंटर नेमावर रोड पर इंडेक्स कॉलेज के पास वेदांती व्हीकल फिटनेस सेंटर के नाम से राजस्थान की एक कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है। शासन की नई व्यवस्था को देखते हुए अब और भी कई कंपनियां अपना सेंटर खोलने की तैयारी में जुट गई हैं।


    14 शहरों में 30 नए सेंटर खोलने के लिए मिले आवेदन

    परिवहन विभाग द्वारा हाल ही में प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए एटीएस सेंटर खोलने के लिए मिले आवेदनों की स्क्रूटनी की है। इसमें सामने आया है कि अब तक प्रदेश के 14 शहरों में एटीएस खोलने के लिए कुल 30 आवेदन मिले हैं, जिनमें 5 इंदौर के लिए हैं। इसके साथ ही भोपाल, उज्जैन, देवास, रीवा, सागर, ग्वालियर, जबलपुर, रायसेन, श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, बैतूल और गुना के लिए भी आवेदन मिले हैं।

    भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक 

    अभी इंदौर में एक ही फिटनेस सेंटर होने के कारण वाहन मालिकों को फिटनेस जांच के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। यह शहर से काफी दूर है और यहां स्टाफ सहित संसाधनों की कमी के कारण फिटनेस जांच में काफी समय भी लगता है। सुबह जाने वाले आवेदकों को जांच के लिए अकसर शाम तक इंतजार करना पड़ता है। वहीं अब यहां भ्रष्टाचार की शिकायतें भी सामने आने लगी है। इसे देखते हुए नए सेंटर शुरू होने से यह शहर के अलग-अलग हिस्सों में होंगे, जिससे वाहन मालिक अपने नजदीकी सेंटर पर जा सकेगा। ज्यादा सेंटर होने से जांच के लिए वाहनों की कतारें भी नहीं लगेंगी, जिससे ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी।

    विभाग कर रहा आवेदनों की जांच

    केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा 2018 में ही वाहनों की फिटनेस जांच एटीएस के माध्यम से करने के आदेश दिए थे। बाद में इसमें निजी कंपनियां को भी आने का मौका दिया गया था। इसके तहत प्रदेश में अभी सिर्फ इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में एटीएस शुरू हो चुके हैं और विभाग द्वारा की जाने वाली मैन्युअल जांच बंद हो चुकी है। इसी क्रम में जिन कंपनियों ने नए एटीएस शुरू करने के लिए आवेदन किए हैं परिवहन मुख्यालय द्वारा उनके दस्तावेजों और जरुरी औपचारिकताओं की जांच की जा रही है। दस्तावेजों में कमी पाई जाने पर कंपनियों को सूचना देते हुए उन्हें दुरुस्त भी करवाया जा रहा है।

    उज्जैन, देवास जाकर फिटनेस करवाने वालों को होगी परेशानी 

    परिवहन विभाग द्वारा इंदौर में एटीएस से फिटनेस जांच अनिवार्य किए जाने के बाद कई वाहन मालिक अपने वाहनों की फिटनेस जांच के लिए उन्हें उज्जैन और देवास ले जा रहे हैं। लेकिन नए आवेदनों में देवास और उज्जैन का भी नाम शामिल हैं। जिस भी शहर में एटीएस शुरू होगा वहां विभाग द्वारा की जाने वाली मैन्युअल जांच बंद हो जाएगी। ऐसे में उज्जैन, देवास जाकर जांच करवाने वाले लोगों के पास विकल्प नहीं रह जाएंगे।

    इन कंपनियों ने किया आवेदन 

    ठ्ठ अप्पू नोवल एटीएस (सीकर)

    ठ्ठ एमडी मोटर्स

    ठ्ठ डिहर ट्रांसपोर्ट (भोपाल)

    ठ्ठ सिंह गोल्डन ट्रांसपोर्ट

    ठ्ठ गोपाल इंटरप्राइजेस

    Share:

    इंदौर मेट्रो के अंडरग्राउंड रूट का काम पहले एयरपोर्ट की तरफ से होगा

    Thu Aug 29 , 2024
    अभी गांधी नगर से रोबोट चौराहा तक बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर से एयरपोर्ट की कनेक्टीविटी के लिए है अत्यंत जरूरी नवागत एमडी ने भी किया दौरा इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) में अभी अंडरग्राउंड रुट (Underground route) की गुत्थी सुलझी नहीं है। शासन (Government) के पास वैकल्पिक रुट (Alternate route) से संबंधित प्रस्ताव और वर्तमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved