नई दिल्ली: किसान कानूनों के वापस होने के बाद MSP का मुद्दा कई दिनों से चर्चा में है. ऐसे में केंद्र सरकार ने MSP पर बनने वाली कमेटी के लिए जो 5 नाम मांगे थे उसमे किसान संगठनों की तरफ से किसान नेता अशोक धावले, गुर नाम चढ़ूनी, युद्धवीर सिंह, शिव कुमार शर्मा उर्फ कक्का और बलबीर सिंह राजेवाल का नाम तय हुआ है.
आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के किसान संगठनों की ओर से कई नामों पर विचार किया गया.
पंजाब से यह नेता संभालेंगे कमान
किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने बताया कि पंजाब की तरफ से MSP पर बनने वाली कमेटी के लिए बलबीर सिंह राजेवाल का नाम फाइनल हुआ है.
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक धावले ने कहा कि ये किसानों की जीत है. इस दौरान किसान नेताओं ने अपनी मांगों को फिर से दोहराया और कहा कि बिजली बिल बढ़ाने का नियम वापस लिया जाना चाहिए और सभी किसानों पर हुए मुकदमे वापस लिए जाने चाहिए.
सिंघु बॉर्डर पर बने स्मारक
किसान नेता ने कहा कि आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की याद में सिंघु बॉर्डर पर एक स्मारक बनना चाहिए. साथ ही यह भी बताया कि अगली बैठक 7 दिसंबर को होगी.
‘मंत्रीमंडल से बाहर हों अजय टैनी’
गौरतलब है कि किसान नेताओं ने एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अजय टैनी को मंत्रीमंडल से बाहर करने की अपील की. अजय टैनी पर कथित रूप से लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या करने का आरोप है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved