भोपाल/शहडोल। मप्र में शुक्रवार को रोजगार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मुद्रा स्वनिधि योजना सहित आठ स्वरोजगार योजनाओं के तहत युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में राज्यस्तरीय रोजगार मेले में स्वरोजगार योजनाओं में चिन्हित युवाओं को सहायता राशि के चेक बांटे। प्रदेश भर में चले इस कार्यक्रम में 5 लाख से अधिक युवाओं को 2,776 करोड़ के लोन वितरित किए गए। इससे प्रदेश के 5 लाख घरों में एक ही दिन में स्व-रोजगार की बहार आई। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 मुख्यमंत्री अनुग्रह सहायता, दिव्यांग को बैटरी युक्त ट्राय सायकल और मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना में 34 हितग्राहियों को वाहन वितरित किए। सीएम चौहान ने इस मौके पर विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।
इसके बाद झाबुआ, दमोह, भिंड, डिंडौरी के एकएक हितग्राही से मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद भी हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास एवं आवास, एमएसएमई विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की मौजूदगी रही।
गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
रोजगार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आयोजन स्थल पर जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि एक बात सुन लो कमिश्नर, आवास बनने में कहीं भी गड़बड़ी हुई हो तो जांच करा लो बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैंने अखबार में यह देखा था तो पता चला था कि कहीं-कहीं गड़बड़ी है। अब मैं जांच कराउंगा। प्रशासन को मैं नहीं छोडूंगा। यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि ठीक ढंग से काम हो। अभी मैं नीचे उतरकर आऊंगा। जिसको जो भी बात बतानी हो मुझे बता देना। मैं उसकी भी जांच कराउंगा ताकि गड़बड़ करने वाला दंडित किया जा सके।
लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों से वर्चुअली संवाद करते हुए कहा कि आज ऐसे मौके पर आया हूं जब प्रदेश से कोरोना भागने की स्थिति में है। मैं अभी शहडोल में हूं, लेकिन सभी 52 जिलों में आज रोजगार दिवस मनाया जा रहा है। 5 लाख से ज्यादा लोगों को किसी न किसी योजना से लोगों को रोजगार दिया जा रहा है, ताकि उनका काम शुरू हो सके। यह अपने आप में चमत्कार है। मुख्यमंत्री ने झाबुआ में युवक से संवाद करते हुए पूछा कि क्या हाल है भांजे, लोन के लेने के लिए चक्कर तो नहीं लगाने पड़े, मेरी कसम खाकर सच-सच बताना। इस पर युवक ने कहा कि नहीं मामा जी कोई चक्कर नहीं लगाने पड़े। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भिंड की महिला से संवाद किया। इसके पूर्व सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि सरकार ने रोजगार दिवस के जरिए सवा 5 लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया और डेढ़ माह बाद फिर प्रदेश में रोजगार के अवसर प्रदान करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार मिला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved