• img-fluid

    सईद टेलर के खाते में 5 लाख रुपए, चुनाव में लाखों किए खर्च

  • September 28, 2022

     


    इंदौर।  एनआईए (NIA) के इनपुट ( Input) के बाद कल एटीएस (ATS) और स्थानीय पुलिस ( Local Police) ने टेरर फंडिंग (Terror Funding) मामले में इंदौर (Indore) से चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें एक आरोपी सईद टेलर एसडीपीआई का कोषाध्यक्ष है और उसके खाते में पांच लाख रुपए मिले हैं, जबकि लाखों के ट्रांजेक्शन भी हुए हैं। इसमें से बड़ी राशि नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Election) में अपने प्रत्याशियों पर खर्च करने की बात सामने आई है।


    कल रात एटीएस, इंटेलिजेंस विंग और थानों के बल ने चंदन नगर, छीपा बाखल व माणिकबाग में छापा मारकर पीएफआई से जुड़े सईद टेलर, दानिश गौरी, तौसिफ और यूनुस मौलिक को गिरफ्तार किया। इनको अलग-अलग झोन की पुलिस को सौंपा गया है। आज संभवत: इन लोगों को इंदौर की कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को आरोपियों से कई चांैकाने वाली जानकारियां मिली हैं। पता चला है कि सईद टेलर पहले पीएफआई का जिला अध्यक्ष था। बाद में एसडीपीआई के कोषाध्यक्ष के रूम में काम कर रहा था। फंडिंग का पैसा उसके खाते में ही आता था। बताते हैं कि उसका जवाहर मार्ग स्थित एक बैंक में खाता मिला है, जिसमें पांच लाख रुपए हैं, जबकि खाते में लाखों के ट्रांजेक्शन मिले हैं। पुलिस ने उससे बाकी पैसे का हिसाब मांगा तो बोला कि यह पैसा नगर निगम चुनाव के दौरान खजराना और सदर बाजार क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए खर्च किया गया है। अब पुलिस उसकी जानकारी जुटा रही है। वहीं पुलिस पीएफआई और एसडीपीआई के संबंधों की जांच कर रही है, क्योंकि दोनों संगठन एक-दूसरे की सहायता के लिए सामने आए हैं।

    Share:

    हिना पैलेस महा भू-घोटाला (पार्ट-5), जिन शर्तों पर जमीन छोड़ी उनमें से एक का भी पालन नहीं

    Wed Sep 28 , 2022
    सूर्या और श्रीराम गृह निर्माण संस्था की जमीन पर आदेश के पहले हर विभाग में अपने प्रतिवेदन ने छूट की शर्तों के उल्लंघन का ब्यौरा दिया इंदौर। सूर्या और श्रीराम गृह निर्माण (Surya and Shriram house construction) के संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने सीलिंग की धारा 20 की छूट के उल्लंघन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved