• img-fluid

    अयोध्या के लिए 5 लाख लड्डू तैयार, शाम तक पैकिंग भी हो जाएगी

  • January 16, 2024

    • कल शाम तक ट्रकों से किए जाएँगे उज्जैन से अयोध्या रवाना-हर श्रद्धालु को मिलेगा प्रसाद

    उज्जैन। 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश तथा दुनिया के आने वाले श्रद्धालुओं को महाकालेश्वर मंदिर का लड्डू प्रसाद बांटा जाएगा। महाकालेश्वर मंदिर समिति ने इसके लिए 5 लाख लड्डू तैयार कर लिए है। शाम तक इनकी पैकिंग का काम भी पूरा हो जाएगा और संभवत: कल शाम तक इन्हें ट्रकों में भरकर अयोध्या के लिए रवाना कर दिया जाएगा।



    महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी मूलचंद जूनवाल ने आज सुबह अग्रिबाण को बताया कि उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के द्वारा चिंतामन स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई में पिछले करीब एक सप्ताह से शुद्ध देशी घी एवं सूखे मेवे से निर्मित 250 क्विंटल लड्डू बनाने का काम किया जा रहा था। यहां बनाये जाने वाले पांच लाख लड्डू अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्री राम के मन्दिर के शुभारम्भ अवसर पर नि:शुल्क भेजा जाना है। चिंतामन स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई में इस कार्य में मन्दिर समिति के 80 कर्मचारियों को लड्डू प्रसाद का निर्माण कार्य में लगाया गया है। इनके अलावा अतिरिक्त 100 कर्मचारियों को लगाये गए हैं। सोमवार देर शाम तक पांच लाख लड्डू बनानेक का काम पूरा हो गया था और इसके बाद उन्हें पैकेट में पैकिंग कराया जा रहा है। आज शाम तक पैकिंग का काम पूरा होने की उम्मीद है और संभवत: कल शाम तक इन्हें ट्रकों में भरकर अयोध्या में भगवान राम के मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में वितरण हेतु उज्जैन से अयोध्या रवाना कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक लड्डू का वजन 50 ग्राम है। उन्होंने बताया कि अयोध्या के लिए महाकालेश्वर मंदिर की लड्डू निर्माण यूनिट में लड्डू प्रसाद तैयार करने के लिए 80 क्विंटल घी, 90 क्विंटलं शकर, चना दाल 70 क्विंटल, रवा 20 क्विंटल, काजू 10 क्विंटल, किशमिश 5 क्विंटल और एक क्विंटल इलायची का उपयोग किया गया है। कल मुख्यमंत्री ने भी चिंतामण स्थित लड्डू निर्माण यूनिट जाकर निर्माण कार्य को देखा था। यहाँ कर्मचारी लड्डू निर्माण और पैकिंग में जुटे हुए थे। मुख्यमंत्री भी उनके साथ बैठ गए थे और अपने हाथ से उन्हों लड्डू बनाए थे तथा उन्हें पैक किया था। उन्होंने कहा था कि उज्जैन और अयोध्या का हजारों वर्ष पुराना नाता है। इसी के चलते प्राण प्रतिष्ठ समारोह में भगवान महाकालेश्वर का लड्डू प्रसाद भेजा जा रहा है।

    Share:

    आज सुबह हरसिद्धि मंदिर क्षेत्र में नेतागिरी..झाडू लगाई

    Tue Jan 16 , 2024
    उज्जैन। आज सुबह हरसिद्धि मंदिर क्षेत्र में नेतागिरी दिखाई दी और जनप्रतिनिधि झाडू लगाते दिखे। इस दौरान आम लोग भी उपस्थित थे तथा नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने सफाई की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज सुबह हरसिद्धि मंदिर में विशेष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved