इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश व्‍यापार

5 किलो का अप्पू सिलेंडर अब 532 रु. में

गैस कंपनियों ने घटाए दाम, घरेलू सिलेंडर 831 रुपए में ही

इंदौर। गैस कंपनियों (Gas Companies) ने इस महीने घरेलू गैस (Domestic Gas) के सिलेंडर (cylinder) के दामों में न तो कोई बढ़ोत्तरी की और न ही कोई कमी की है, बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) का उपयोग करने वालों को राहत दी है। कमर्शियल सिलेंडर में न्यूनतम 30 रुपए की कमी की गई है। वहीं 5 किलो का अप्पू गैस सिलेंडर (Appu cylinder) अब 532 रुपए में आएगा। इसके दाम में मामूली कमी की गई है।



पिछले कई महीनों से लगातार गैस कंपनियां कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग करने वालों को राहत दे रही हैं। पिछले कुछ माहों काआंकलन किया जाए तो लगातार कमर्शियल गैस के दाम कम होते जा रहे हैं। इस बार भी इसमें कमी की गई है। 19 किलो का गैस सिलेंडर जो 1783 रुपए में आ रहा था, वह अब 1753 रुपए में मिलेगा। यानि इसके दाम में 30 रुपए की कमी की गई है। घरों में उपयोग किया जाने वाला एलपीजी सिलेंडर 831 रुपए में ही मिलेगा। इसके दाम में किसी प्रकार की कमी नहीं की गई है। 5 किलो का अप्पू गैस सिलेंडर अब 532 रुपए का आएगा। इसमें मात्र8 रुपए की कमी की गई है। मई माह में यह सिलेंडर 556 रुपएमें आ रहा था और जून में 540 रुपए में मिल रहा था। 47.5 किलो का गैस सिलेंडर अब 4 हजार 380 रुपए में उपलब्ध होगा, जिसे कंपनी काम में लेती है। इसके दाम में 74 रुपए की कमी की गई है।

Share:

Next Post

नार्थ-ईस्ट रजिस्टर्ड 400 बसें इंदौर में लगा रही हैं जाम

Mon Jul 1 , 2024
यातायात पुलिस कर रही चिह्नित, टैक्स का भी नुकसान इंदौर। नार्थ-ईस्ट रजिस्टर्ड (North-East registered) 400 से अधिक बसें (400  buses) शहर (Indore) से संचालित हो रही हैं, जो शहर में जाम का एक प्रमुख कारण हैं तो दूसरी ओर शासन को राजस्व (revenue) का भी नुकसान हो रहा है। अब यातायात पुलिस (Traffic police) ऐसी […]