नई दिल्ली। टैरिफ वार और कमोडिटीज की कीमतों में तेजी से अप्रैल में एसी की कीमतों में 5% का इजाफा हो सकता है। इसका बड़ा कारण डॉलर की तुलना में रुपये में गिरावट भी है। हालांकि इस मामले में ब्लू स्टार के एमडी बी त्यागराजन ने कहा, कंपनी अप्रैल में घरेलू एसी की कीमतों में 4-5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है।
भीषण गर्मी के शुरू होते ही एसी के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। कंपनियां अप्रैल से चार से पांच फीसदी तक दाम बढ़ा सकती हैं। इसका कारण यह है कि एक तो टैरिफ वार और दूसरा कमोडिटीज की कीमतों में लगातार तेजी है। साथ ही, डॉलर की तुलना में रुपये में जारी गिरावट से कंपनियों के मार्जिन पर असर पड़ रहा है।
ब्लू स्टार के एमडी ने कहा, कंपनी अप्रैल में घरेलू एसी की कीमतों में 4-5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। कमजोर होते रुपये के कारण आयात लागत में वृद्धि और आपूर्ति में व्यवधान मार्जिन प्रभावित कर रहा है। कम्प्रेसर के लिए दो प्रमुख चीनी आपूर्तिकर्ताओं पर कंपनियां निर्भर हैं, जिनकी भारत में भी विनिर्माण इकाइयां हैं, लेकिन यहां उनकी उत्पादन क्षमता कुल मांग का केवल 25 फीसदी ही है।
साथ ही उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि देशों के बीच तनावों ने आपूर्ति श्रृंखलाओं पर दबाव बढ़ा दिया है। लॉजिस्टिक्स लागत बढ़ गई है। उत्पादन समय सीमा प्रभावित होने से जरूरी घटकों की उपलब्धता कम हुई है। इनपुट लागत में वृद्धि एसी की कीमतें बढ़ने के लिए जिम्मेदार है। ब्लू स्टार ने भीषण गर्मी को देखते हुए मांग पूरी करने के लिए 150 नए मॉडलों काे लॉन्च किया है।
एमडी ने कहा, इस समय स्मार्ट एसी की मांग है। अब ऐसे एसी आ गए हैं जिनमें अब हर घंटे एक तय तापमान सेट कर सकते हैं। उनका कहना है कि अगर हमने कीमतें नहीं बढ़ाई तो इसका सीधा असर हमारे मार्जिन पर पड़ेगा जिससे हमें क्वालिटी से समझौता करना पड़ सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved