• img-fluid

    क्रिकेट के 5 महारिकॉर्ड, जिनका टूटना है असंभव; किसी ने खेली 400 रन की पारी तो कोई…

  • September 10, 2023

    नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया के 5 ऐसे महारिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी खिलाड़ी के लिए असंभव सा है. ये रिकॉर्ड कई वर्षों से अटूट हैं. किसी ने एक पारी में 400 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया तो कोई इंटरनेशनल क्रिकेट में 1300 से ज्यादा शिकार कर चुका है. किसी के नाम 100 इंटरनेशनल शतक है तो किसी ने सबसे तेज शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इनमें से कई रिकॉर्ड सालों से ऐसे ही बरकरार हैं. आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि किस खिलाड़ी ने कब, कहां और किसके खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाए. क्या ये रिकॉर्ड ऐसे ही अटूट रहेंगे या कोई इन्हें तोड़ेगा? फिलहाल तो ऐसा नहीं लग रहा है कि कोई खिलाड़ी इन्हें तोड़ सकता है.

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 डबल सेंचुरी ठोक चुके हैं. रोहित के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 264 रन की पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. रोहित का यह अनोखा रिकॉर्ड निकट भविष्य में टूटता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से फेमस रोहित ने यह रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. 35 वर्षीय रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के चौथे वनडे में ओपनिंग करते हुए 264 रन की पारी खेली थी जिसमें 33 चौके और 9 छक्के शामिल थे. रोहित ने यह स्कोर 173 गेंदों पर बनाया था. उन्होंने 151 गेंदों पर 200 रन पूरे किए थे जबकि पहला सौ रन 100 गेंदों पर बनाए थे. 125 गेंदों पर वह 150 के आंकड़े पर पहुंचे जबकि डबल सेंचुरी के लिए 151 गेंदों का सहारा लिया.


    गॉड ऑफ क्रिकेट के नाम से विख्यात दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने 24 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में वैसे तो कई कीर्तिमान स्थापित किए लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके सौ शतकों का रिकॉर्ड आज भी अटूट है. सचिन के इस रिकॉर्ड का टूटना आसान नहीं है. हालांकि विराट कोहली जरूर इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 सेंचुरी जड़ चुके हैं लेकिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ना कोहली के लिए भी आसान नहीं है. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 51 सेंचुरी जड़े हैं जबकि वनडे मे उनके नाम 49 शतक हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के नाम रिकॉर्ड 18426 रन दर्ज हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड है.

    महान स्पिनर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने अपने क्रिकेट करियर में गेंदबाजी में कई रिकॉर्ड बनाए और कई ध्वस्त किए. मुरली के बारे में कहा जाता है कि उनमें शीशे पर भी गेंद को स्पिन कराने की काबिलियत थी. मुरलीधरन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 1300 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. अपने जमाने में स्पिन गेंदबाजों से दुनिया के दिग्गज बैटर्स के दिलों में खौंफ पैदा करने वाले मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 800 विकेट चटकाए जबकि 350 वनडे में उनके नाम 534 विकेट दर्ज हैं. मुरलीधरन ने 12 टी20 मैचों में 13 शिकार किए. इस तरह उनके नाम 1347 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं.

    वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा मॉडर्न क्रिकेट के बेहतरीन बैटर्स में एक हैं. लारा जब एक बार क्रीज पर जम जाते थे, उसके बाद उन्हें आउट करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल होती थी. विंडीज के पूर्व लेफ्ट हैंड बैटर लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना आज के बैटर्स के लिए आसान नहीं है. ब्रायन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोंस में 400 रन की पारी खेली थी. उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन के 381 रन का रिकॉर्ड तोड़ा था लेकिन लारा का यह विश्व कीर्तिमान शायद ही कभी टूटे.

    साउथ अफ्रीका के मिस्टर 360 डिग्री के नाम से विख्यात दिग्गज बैटर एबी डीविलियर्स के नाम वनडे में 31 गेंदों पर शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिसका टूटना लगभग नामुमकिन है. डीविलियर्स ने यह कीर्तिमान साल 2015 में विंडीज के खिलाफ जोहांसबर्ग में बनाया था. उन्होंने 44 गेंदों पर 149 रन बनाए थे. यह वनडे इटरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज शतक है.

    Share:

    फेसबुक पर फोटो शेयर कर करने वाला था सुसाइड

    Sun Sep 10 , 2023
    पुलिस के प्रयास से बची जान इन्दौर। फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook and Instagram) पर फोटो अपलोड कर सुसाइड (Suicide) करने का प्रयास कर रहे एक युवक को पुलिस (Police) ने ढूंढ निकला और उसकी जान बचाई। बताते है कि वह पत्नी के मायके चले जाने से दुखी था। फेसबुक और इंस्टाग्राम से पुलिस को पता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved