सतना/सीधी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना और सीधी जिले (Satna and Sidhi districts) में शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में पांच लड़कियों की डूबने से मौत हो गईं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सतना (Satna) में जुड़वां बहनों सहित तीन बहनें (Three sisters including twins) डूब गईं जबकि सीधी जिले में दो बहनों की डूबने से मौत हो गई। जसो थाना प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि सतना में राजकुमार चौरसिया नाम के व्यक्ति की पांच वर्षीय जुड़वां बेटियां और आठ वर्षीय बड़ी बेटी की रिछुल गांव में पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।
जसो थाना प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि लड़कियां नहाने के लिए गड्ढे पर गई थीं। जब तीनों लड़कियां काफी देर तक वापस नहीं लौटीं, तब परिवार के सदस्यों ने खोजबीन शुरू की और उन्हें खदान के एक गड्ढे में मृत पाया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
गांव की सरपंच संध्या उपाध्याय ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए काम करने वाले ठेकेदार ने बिना किसी अनुमति के इलाके में मिट्टी खोदी थी और हाल ही में हुई बारिश के बाद गड्ढे में पानी जमा हो गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मौके पर प्रदर्शन किया। सीधी जिले के पांड गांव में शनिवार को नौ और 11 साल की दो बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
मझोली थाने के उप निरीक्षक पीएल डांडिया ने बताया कि रामसखा साहू की बेटियां घर से फूल इकट्ठा करने निकली थीं और नहाने के लिए तालाब में चली गईं। एक व्यक्ति ने फूलों की टोकरी को देखा और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved