भोपाल (mumbai)। फिल्म-वेब सीरीज की शूटिंग (film-web series shooting) के लिए मध्यप्रदेश सेंट्रल हब (Madhya Pradesh Central Hub) के रूप में विकसित मध्ययप्रदेश में देश के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रदेश फिल्म टूरिज्म पॉलिसी (film tourism policy) से प्रभावित होकर शूटिंग के लिए प्रेरित हो रहे हैं। इसी क्रम में प्रोडक्शन हाउस ओम स्पोर्टमेंट प्रदेश में 5 फिल्म और 2 वेब सीरीज शूट करेगा। कंपनी ने हाल ही में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) और म.प्र. पर्यटन विकास निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन (OMU.) पर हस्ताक्षर किये हैं। प्रोडक्शन हाउस इन प्रोजेक्ट्स में 5 साल में 50 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगा।
पहली फिल्म ‘चिल्ड्रन ऑफ गॉड’ की शूटिंग जनवरी-2023 में
कंपनी की प्रोड्यूसर राधिका खेत्रपाल ने कहा कि एम.ओ.यू हमारे लिए गर्व की बात है। पर्यटन विभाग का हमेशा फिल्मकारों को सराहनीय सहयोग रहा है। हम प्रदेश में 7 प्रोजेक्ट शूट करेंगे। सभी की स्क्रिप्ट तैयार है। पहली फिल्म ‘चिल्ड्रन ऑफ गॉड’ की शूटिंग जनवरी-2023 में शुरू होगी और अक्टूबर में रिलीज की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved