चेन्नई में तकनीकी परीक्षण के लिए उतरेगी उड़ान, सवा 4 घंटे में होगा सफर
इन्दौर। इंदौर से कोच्चि के लिए इंडिगो 5 जनवरी से सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा है। अभी तक केरल के लिए सीधी उड़ान नहीं थी। वहीं आज से फ्लाय बिग भी इंदौर से अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू कर रहा है।
फ्लाय बिग इंदौर को ही बेस बनाकर अपनी उड़ानें आज से शुरू कर रहा है। आज से अहमदाबाद उड़ान शुरू हो रही है, वहीं फ्लाय बिग रायपुर की उड़ान भी शुरू करेगा और उसके बाद अहमदाबाद-भोपाल उड़ान भी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही इंडिगो ने भी इंदौर से कोच्चि के लिए नई उड़ान शुरू करने का शेड्यूल जारी किया है। ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं केरलियन समाज द्वारा इसकी मांग लगातार की जा रही थी, ताकि इंदौर से सीधे केरल का कोई हवाई कनेक्शन मिल सके। इंदौर से कोच्चि के लिए ट्रेन बंद होने के बाद ये उड़ान यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगी। एसोसिएशन के टी.के. जोस ने बताया कि यह उड़ान 5 जनवरी से शुरू हो रही है। इंदौर से यह उड़ान दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी और रात 7.45 बजे कोच्चि पहुंच जाएगी। हालांकि उड़ान सीधी ही है, लेकिन चेन्नई में तकनीकी चैकिंग के लिए स्टॉपेज दिया जाएगा। यहां विमान 40 मिनट तक रुका रहेगा। करीब साढ़े 7 हजार रुपए में कोच्चि उड़ान की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। वापसी में यह उड़ान सुबह 10.30 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.50 बजे इंदौर आ जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved