पटना। बिहार (Bihar)) के पटना में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहा इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences) में 5 दिन के बच्चे को ब्रेन हैमरेज के बाद गुरुवार रात भर्ती कराया गया। नवजात बच्चे को ब्रेन हैमरेज की जानकारी के बाद डॉक्टर और विशेषज्ञ भी हैरान हैं। आईजीआईएमएस (IGIMS) के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल (Dr. Manish Mandal) ने कहा कि यह बेहद दुर्लभ मामला है और इस पर रिसर्च की जरूरत है।
डॉ मनीष मंडल ने बताया, ‘बच्चे का जन्म पूर्णिया में हुआ था। जन्म के 12 घंटे बाद वह जोर-जोर से रोने लगा। उसके माता-पिता उसे नजदीकी अस्पताल ले गए जहां बच्चे को दौरा पड़ा। फिर उसे IGIMS रेफर कर दिया गया।’ उन्होंने कहा कि बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसका ब्लड टेस्ट और सीटी स्कैन (CT scan) किया गया है। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन रिपोर्ट ने हमें चौंका दिया क्योंकि बच्चे के दिमाग में खून का थक्का जम गया था। उसकी ब्लड रिपोर्ट (blood report) में बेहद कम प्लेटलेट्स दिखाई दिए। उसे तुरंत आईसीयू ICU() में शिफ्ट कर दिया गया। साथ ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दवाएं दी गईं और प्लेटलेट्स भी चढ़ाए गए।
डॉ. मंडल ने बताया की बच्चे के इलाज के लिए अलग-अलग विभागों के डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है। जो लगातार बच्चे की जांच में जुटी हुई है। प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ और पीएमसीएच में बाल रोग विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ निगम प्रकाश नारायण Dr Nigam Prakash Narayan() ने कहा कि ऐसा बेहद दुर्लभ परिस्थिति में ही होता है। उन्होंने बताया कि ऐसा जमावट दोष या एंजियोमेटस विकृति के कारण हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved