img-fluid

इंदौर में 5 कंपनियां देगी 136 मेट्रिक टन ऑक्साीजन

April 27, 2021

मध्यप्रदेश में 11 कंपनियों से प्रतिदिन मिलेगी 483 मेट्रिक टन प्राणवायु
इंदौर ।  ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी को लेकर पूरे देश सहित मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हाहाकार मचा हुआ है। शासन ने इसे गंभीरता से लेते दूसरे राज्यों के कंपनियों से ऑक्सीजन (Oxygen) मंगाने की तैयारी की है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 11 विभिन्न कंपनियों (Companies) द्वारा प्रतिदिन 483 मेट्रिक टन ऑक्सीजन दी जाएगी। इसमें इंदौर को प्रतिदिन 136 मेट्रिक टन ऑक्सीजन मिलेगा।


कंट्रोलर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) द्वारा जारी किए गए आदेश के अंतर्गत जिन कंपनियों ने ऑक्सीजन (Oxygen) देने की हरी झंडी दी है,उसमें लिंडे सेल भिलाई (Linde SAIL Bhilai) से 80 मेट्रिक टन, सेल भिलाई सीजी से 40 मैट्रिक टन, रिलायंस जामनगर (Reliance Jamnagar) गुजरात से 60 मेट्रिक टन, आईनॉक्स कर्जऩ गुजरात से 40 मैट्रिक टन,आईनॉक्स मोदीनगर यूपी से 40मेट्रिक टन, आईनॉक्स हजीरा गुजरात से 40 मैट्रिक टन, आईनॉक्स बोकारो झारखंड से 33 मेट्रिक टन, आईनॉक्स सिमेज़ गुजरात से 40 मेट्रिक टन, जेएसपीएल अंगुल उड़ीसा से 20 मेट्रिक टन, लिंडे राउरकिला उड़ीसा से 80 मेट्रिक टन तथा आईनॉक्स बूटी बोरी महाराष्ट्र 10 मैट्रिक टन ऑक्सीजन प्रतिदिन मध्य प्रदेश को सप्लाई की जाएगी। इंदौर जिले को प्रतिदिन 136 मेट्रिक टन ऑक्सीजन पांच कंपनियों द्वारा सप्लाई की जाएगी। इसी तरह भोपाल में पांच कंपनियों द्वारा 95.90 मेट्रिक टन,देवास में 13 मेट्रिक टन, दतिया में 2.30 मेट्रिक टन, धार में 5 मेट्रिक टन,अलीराजपुर में 1.38 मैट्रिक टन, डिंडोरी में 1 मेट्रिक टन, गुना में 3.20 मेट्रिक टन, ग्वालियर में 42.70 मेट्रिक टन, हरदा में 2मैट्रिक टन, होशंगाबाद में 5 मेट्रिक टन, जबलपुर में 57 .55 मेट्रिक टन, कटनी में 5 मेट्रिक टन,खंडवा में 6 मेट्रिक टन खरगोन में 4 मेट्रिक टन,मंदसौर में 3 मेट्रिक टन, नरसिंहगढ़ में 5 मेट्रिक टन, पन्ना में 1.5 मेट्रिक टन, राजगढ़ में 1. 50 मेट्रिक टन, रीवा में 25.70 मेट्रिक टन, सागर में 16 मेट्रिक टन, सतना में 4.60 मेट्रिक टन, शहडोल में 12. 92 तथा सीधी में 5 मेट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी।

Share:

चैत्र पूर्णिमा का व्रत आज, पढ़े ये कथा, भगवान विष्‍णु की होगी विशेष कृपा

Tue Apr 27 , 2021
 27 अप्रैल यानि आज है चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) है और चैत्र पूर्णिमा भगवान विष्णु को समर्पित मानी जाती है। इस दिन भक्त भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करते हैं और शाम को भगवान सत्यनारायण की कथा का पाठ किया जाता है। पूर्णिमा के दिन स्नान-दान का विशेष महत्व (Special importance) है। यही कारण है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved