img-fluid

महंगी दरों पर टायर बेचने के आरोप में 5 कंपनियों पर करोड़ों का जुर्माना, CCI ने की कार्रवाई

February 03, 2022

नई दिल्‍ली । भारत (India) की टायर बनाने (tire making) वाली पांच कंपनियों ने महंगी दरों पर टायर बेचने के लिए आपसी साठगांठ की। इस अपराध में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने उन पर बुधवार को 1788 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया देश में 90 प्रतिशत टायर यही पांच कंपनियां बेचती हैं। उनके बनाए संगठन को भी दोषी मानते हुए 8.4 लाख का जुर्माना (Fine) चुकाने का आदेश दिया।


आयोग के अनुसार, टायर कंपनियों के इस कार्टेल ने टायरों की कीमतें महंगी रखने के लिए उत्पादन सीमित और नियंत्रित रखा। बाजार में आपूर्ति को भी नियंत्रित किया। इन कंपनियों और इनकी बनाई ऑटोमेटिव टायर मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन (एटीएमए) ने प्रतिस्पर्धा ख़त्म करने के लिए आपसी समझौते किए। यह प्रतिस्पर्धा अधिनियम की धारा 3 का उल्लंघन है। आयोग के अनुसार, कंपनियों ने टायरों की कीमतों, उत्पादन बिक्री का संवेदनशील डाटा एटीएमए के प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे से साझा किया। इसके आधार पर टायरों की कीमतों पर मिल जलकर निर्णय लिए।

साढ़े तीन साल बाद आया आदेश
आयोग ने 2018 में कंपनियों को दोषी माना कंपनियों ने चेन्नई हाईकोर्ट की शरण ली 6 जनवरी को अपील खारिज कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट में भी 28 जनवरी को अपील खारिज हो गई।

एटीएमए की भूमिका
एटीएमए कंपनियों से उनके सेग्मेंट के अनुसार डाटा जुटाती, जिसमें टायर उत्पादन, घरेलू बिक्री, निर्यात जैसे आंकड़े होते। आयोग ने उसे सदस्य कंपनियों या किसी अन्य जगह से डाटा जमा करना बंद करने का निर्देश दिया।

Share:

Realme 9 Pro सीरीज़ की लॉन्चिग का खुलासा, दमदार फीचर्स के साथ इस दिन होगी लॉन्‍च

Thu Feb 3 , 2022
नई दिल्‍ली। लंबे समय से खबरे आ रही थी की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपनी नई Realme 9 Pro सीरीज़ को भारत में लॉन्‍च करने वाली है । अब कंपनी इससे पर्दा उठा लिया और इस सीरीज की भारत में लॉन्चिग कंफर्म कर दी है। आपको बता दें कि यह फोन 16 फरवरी को लॉन्च […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved