• img-fluid

    भाजपा में 5 नेता मुख्यमंत्री की दौड़ में, कैलाश योग्य, मगर बनाएंगे नहीं, सड़क की बजाय कुर्सी हथिया ली सिंधिया ने

  • November 02, 2020


    इंदौर, राजेश ज्वेल। अपनी बेबाक टिप्पणियों-विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में मोर्चा संभाला और सांवेर विधानसभा में भी प्रचार-प्रसार किया। वहीं अग्निबाण से विशेष चर्चा भी की। श्री सिंह ने मुख्य रूप ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा और कहा कि असली गद्दारी तो उन्होंने की है और सड़क पर आने की बजाय कुर्सी हथियाकर बैठ गए। अपने 50 साल के राजनीतिक जीवन में पहली बार जनता का इतना आक्रोश भाजपा के खिलाफ देख रहा हूं और कमलनाथ जी के प्रति सबकी सहानुभूति भी है।

    अपने व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बीच कल सुबह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर पटेल से मिलने बिचौली मर्दाना स्थित उनके निवास पहुंचे, जहां पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल और उनके भाई राधेश्याम पटेल व अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान भी किया। इसी दौरान श्री सिंह ने अग्निबाण प्रतिनिधि से भी तमाम चुनावी मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। श्री सिंह ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में फिर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। आपातकाल के बाद सन 77 में जिस तरह जनता के मन में कांग्रेस के प्रति आक्रोश था, वैसा ही आक्रोश उन्होंने इस बार भाजपा के खिलाफ जनता में देखा और महसूस किया है। 15 महीने मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ जी ने जो कार्य किए उसकी सराहना जनता के साथ-साथ खुद भाजपा के नेता भी करते हैं और यही कारण है कि मतदाताओं में कमलनाथ जी के प्रति सहानुभूति भी है। श्री दिग्गी ने यह भी कहा कि भाजपा में तो आपसी झगड़े भी खूब हैं। मुख्यमंत्री बनने के लिए ही 5 प्रमुख नेता तो दौड़ में हैं ही। इनमें खुद शिवराज के अलावा नरेन्द्रसिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा, खुद श्री सिंधिया और गोपाल भार्गव प्रमुख रूप से दौड़ में हैं। जब दिग्गी से यह पूछा गया कि कैलाश विजयवर्गीय क्या दौड़ में नहीं हैं..? तो उन्होंने अपनी चीर-परिचित शैली में हंसते हुए जवाब दिया कि कैलाश को भाजपा के ही लोग बनने नहीं देंगे। हालांकि इन सबमें योग्य भी वही हैं। श्री सिंधिया पर हमला बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने दो टूक कहा कि इतिहास में एक महाराणा प्रताप हुए, जिन्होंने घास की रोटी खाकर आदिवासियों की सहायता से बिना कोई समझौता किए युद्ध लड़ा और जनता आज उन्हें पूजती है और हुकुमत के साथ समझौता करने वालों को कोई याद नहीं रखता। इसी तरह झांसी की रानी के साथ सिंधिया परिवार ने जो दगा किया वह इतिहास में मौजूद है। सड़क पर आने की बजाय सिंधिया ने समझौता कर खुद अपने और समर्थकों के लिए कुर्सी हासिल कर ली। घर बैठे अगर किसी को 50 करोड़ मिलते हैं तो इनकार कैसे करेगा..? भाजपा ने विधायकों को खरीदकर कांग्रेस की सरकार गिराई है।

    मुझे खरीदने की हिम्मत मोदी-शाह में नहीं
    जब दिग्विजय सिंह से यह पूछा गया कि जनता ने तो कांग्रेस की सरकार पिछले चुनाव में बनवा दी थी, लेकिन आपके ही विधायक बिकाऊ साबित हुए और अब क्या गारंटी है कि और भी विधायक नहीं जाएंगे और क्या वे खुद भी भविष्य में कभी भाजपा में जा सकते हैं..? इसके जवाब में श्री सिंह ने दो टूक कहा कि मोदी और शाह की हिम्मत नहीं है कि मुझे खरीद सके। अब कांग्रेस में बिकाऊ नहीं टिकाऊ लोग ही रहेंगे और जो बिके वे जनता के सामने एक्सपोज भी हो चुके हैं।

    घोटालों की फाइलें खुलने से मची थी घबराहट
    जब दिग्विजय सिंह से यह पूछा गया कि 15 महीने में कमलनाथ सरकार ने व्यापमं, ई-टेंडर, सिंहस्थ, नर्मदा परिक्रमा, पौधारोपण जैसे घोटालों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, जबकि ये सब उसके चुनावी मुद्दे थे..? इस पर श्री सिंह ने जवाब दिया कि सभी घोटालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। ई-टेंडर घोटाले में तो दो गिरफ्तारी भी हुई और भाजपा से जुड़े लोगों के नाम सामने आने लगे थे, जिससे घबराहट मची और यही कारण है कि भाजपा ने सरकार गिरा दी, ताकि भ्रष्टाचार पर पर्दा डला रहे।

    Share:

    42 शराब दुकानों के साथ एक दर्जन बार भी बंद

    Mon Nov 2 , 2020
    48 घंटे का ड्राय-डे शुरू, सीमाएं सील, उडऩदस्ते पकड़ेंगे अवैध शराब इंदौर। कल शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार का शोर-शराबा थम गया था और उसके साथ ही 48 घंटे का ड्राय-डे भी सांवेर क्षेत्र में लागू हो गया, जो कल शाम 6 बजे मतदान होने तक जारी रहेगा। सांवेर क्षेत्र और उसके तीन किलोमीटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved