नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) का आखिरी और चौथा मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो एक दम सही साबित हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में शानदार शतक जड़े। जिसके चलते टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रन बनाए।
1. विदेश में सबसे बड़ा टोटल
भारतीय बल्लेबाजों का चौथे टी20 मैच में धमाका देखने को मिला। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के हर गेंदबाज को जमकर पिटा। टीम इंडिया का ये विदेशी धरती पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा टोटल हो गया है।
2. एक साल में 3 शतक लगाने वाले संजू सैमसन
संजू सैमसन आज अलग ही अंदाज में दिखे। आते ही संजू ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी थी। इससे पहले संजू दूसरे और तीसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। जिसके बाद अब चौथे मैच फिर से उनके बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला है। इस सीरीज का संजू का ये दूसरा शतक है। पहले मैच में भी संजू ने शतक लगाया था। अब संजू एक साल में तीन टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
3. पहली बार एक पारी में 2 शतक
वहीं इस मैच में भारत की तरफ से संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शानदार शतक लगाए। ये पहली बार हुआ है जब एक टी20 मैच में 2 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हो।
4. सबसे बड़ी साझेदारी
इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी साझेदारी देखने को मिली है। बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने 210 रनों की नाबाद साझेदारी की।
5. एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
चौथे टी20 में भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से छक्कों की बरसात देखने को मिली। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से कुल 23 छक्के लगे। टीम इंडिया के नाम अब टी20 इंटरनेशनल में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। इस मैच में भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने 10, संजू सैमसन ने 9 और अभिषेक शर्मा ने 4 छक्के लगाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved