बक्सर। बिहार (Bihar) के बक्सर जिले (Buxar district) में 23 किलोग्राम हाथी के दांत की तस्करी (Smuggling of ivory) के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार (Five People Arrested) किया गया है. इन आरोपियों में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता (Trinamool Congress leader) अशोक ओझा (Ashok Ojha) का भी नाम शामिल है, और उन्हें भी बिहार पुलिस ने हिरासत में लिया है।
अशोक ओझा कोलकाता के उत्तरी वार्ड नंबर 42 से टीएमसी नेता हैं. बिहार पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी नेता का एक घर बक्सर के देवकुली गांव में है, जहां से वन विभाग और बक्सर जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी में हाथी दांत बरामद हुए हैं।
देवकुली गांव में की गई थी छापेमारी
बक्सर पुलिस और वन विभाग ने इस वन्यजीव तस्करी रैकेट की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस अहम ऑपरेशन के तहत ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवकुली गांव में एक घर पर छापेमारी की गई थी.
इस कार्रवाई में पुलिस और वन विभाग की जॉइंट टीम ने पांच लोगों को हाथी दांत की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बेगूसराय के 61 वर्षीय गणपत साह, पिपरा जगदीशपुर के मनोज कुमार पांडे, करकट के पारस नाथ राम, रोहतास में तिरसि बिघा के धनंजय प्रसाद सिंह शामिल हैं।
अवैध बिक्री के संबंध में मिला था खुफिया इनपुट
पुलिस ने दावा किया है कि उन्हें हाथी के दांतों की अवैध बिक्री की योजना के संबंध में एक खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस की जॉइंट टीम ने यह छापेमारी की गई थी. जब्त किए गए दांतों का वजन लगभग 23 किलोग्राम है और यह अवैध बाजार में लाखों रुपये का हो सकता है.
अशोक ओझा इस तस्करी अभियान के प्रमुख चेहरों में से एक हैं. उनका संबंध राजनीति से भी है. वह पहले उत्तर कोलकाता तृणमूल हिंदी सेल के उपाध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में कोलकाता के वार्ड नंबर 42 में ब्लॉक अध्यक्ष थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved