उज्जैन। कल मेला देखने परिवार के साथ आए एक युवक की हत्या हो गई और परिवार के लोगों के सामने ही छेड़छाड़ करने वाले युवकों ने चाकू मार दिया। यहाँ यह उल्लेखीय है कि कार्तिक मेले में असामाजिक तत्वों का अड्डा रहता है और संदिग्ध युवक टोली बनाकर ग्रुप में खड़े रहते हैं तथा खुले रूप से छेड़छाड़ होती है। कल की घटना के ब ाद इस बात की पुष्टि हो गई है।
सीएसपी ओ.पी. मिश्रा ने बताया कि हत्या की वारदात कल रात 10 बजे कार्तिक मेले के झूला झोन में हुई। आगर की मास्टर कॉलोनी में रहने वाला दीपू पिता लाखन जादम बापूनगर निवासी रिश्तेदार संतोष सोनग्रह के घर सोमवार को आया था और कल वह सोमवारिया में रहने वाली अपनी मौसी कांताबाई के यहाँ मिलने गया। इसके बाद पूरा परिवार रात में मेला देखने के लिए चला गया। परिवार के 15 से 20 लोग एक साथ मेले में पहुंचे और झूला झोन में नाव वाले झूले में सभी सवार हो गए। इस दौरान झूले में बैठे अन्य युवकों ने दीपू की मौसेरी बहन पर फब्तियाँ कस दी और छेडख़ानी करने लगे जिस पर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद परिवार ने कार्तिक मेले की पुलिस चौकी पर शिकायत की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहाँ से चलता कर दिया।
वापस लौटने पर दीपू को छेड़छाड़ करने वाले युवकों ने घेर लिया और उस पर चाकू से वार किया। सीने में चाकू लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर परिवार के लोग पुलिस चौकी के बताए अनुसार थाने शिकायत करने पहुंचे थे और उन्हें पता ही नहीं चला कि दीपू की हत्या हो गई है। पुलिस ने जानकारी लगने के बाद उसके शव को कब्जे में लिया और अस्पताल पहुँचाया गया। वारदात के बाद पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और देर रात पुलिस ने जानसापुरा क्षेत्र के 5 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के बारे में झूले वाले से पूछताछ की जा रही है। दीपू के रिश्तेदार सुरेश सोनगरा ने बताया कि हम जब थाने पर रिपोर्ट लिखा रहे थे तभी पुलिस ने हमें दीपू का फोटो दिखाकर पूछा कि यह कौन है तो हमने बताया कि यह हमारा रिश्तेदार दीपू है जिसके बाद बताया कि उसकी हत्या हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस यदि सक्रियता से काम करती तो रात में यह हत्या की वारदात नहीं होती। इस घटना के बाद मेले में पुलिस के सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है और आए दिन छेड़छाड़ सहित अन्य घटनाएँ हो रही हैं। आज सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया जहाँ आगर से उसके परिजन भी आ गए थे।
मृतक लड़के के परिजन लाश लेकर कार्तिक मेला पहुँचे
कल रात कार्तिक मेले में युवक दीपू का मर्डर हुआ था और आज सुबह उसकी बॉडी लेकर कार्तिक मेले में घर के लोग पहुंचे और न्याय की मांग करने लगे। इस हत्या के बाद मेला बंद करने की भी मांग उठ रही है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि कल असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर दीपू की हत्या कर दी थी और आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद घर के लोग शव लेकर उसी स्थान पर पहुंचे जहाँ पर दीपू की हत्या हुई थी। इस दौरान महिलाएँ रो रही थीं और पुलिस भी आ गई थी। परिजनों का कहना था कि बिना किसी बात पर हत्या की गई और हमें न्याय दिलाया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved