img-fluid

युवती को कार से घसीटने के मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

January 02, 2023


नई दिल्ली । रोहिणी (Rohini) के कंझावला (Kanjhawala) में युवती को कार से घसीटने के मामले में (In the Case of Dragging the Girl by the Car) गिरफ्तार (Arrested) 5 आरोपियों (5 Accused) को रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) ने तीन दिन की (For Three Days) पुलिस रिमांड पर (On Police Remand) भेज दिया (Sent) । दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों के लिए 5 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की थी। दरअसल, दिल्ली के कंझावला इलाके में नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे कार सवार युवकों ने स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मारी और लड़की लगभग चार किलोमीटर तक कार में फंसी घिसटती रही।


पुलिस ने कार सवार 5 युवकों की गिरफ्तारी के बाद इसे प्रथम दृष्टया दुर्घटना कहा है, वहीं जान गंवाने वाली स्कूटी सवार लड़की के परिवार वालों ने इस मामले में आपराधिक घटना की आशंका जताते हुए विस्तृत जांच की मांग की है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) रोहिणी की पांच सदस्यीय टीम सुल्तानपुरी में उस जगह की जांच करेगी, जहां 20 वर्षीय एक युवती का शव मिला था और उस कार की भी जांच करेगी, जिसने उसे कई किलोमीटर घसीटा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी अपराध के दृश्य, शामिल वाहनों की जांच करने और सभी प्रासंगिक भौतिक, जैविक और अन्य साक्ष्य एकत्र करने के लिए शामिल किया गया है।

अमन विहार इलाके की रहने वाली पीड़िता अंजलि कुमारी के परिजनों का आरोप है कि वह 31 दिसंबर शाम करीब साढ़े छह बजे घर से निकली थी और उसका फोन लगभग 10 बजे बंद पाया गया और उसके कपड़े कार के पहिए में फंस गए, जिसके चलते उसे कुछ किलोमीटर तक घसीटा गया। बाद में उसका नग्न शरीर पुलिस को मिला।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस बर्बर मामले में कहा है कि उनका सिर शर्म से झुक गया है। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसे शर्मनाक घटना बताया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को मामले में समन जारी किया है। उधर इस मामले को लेकर लोगों ने थाने के बाहर उग्र प्रदर्शन कर धरना दिया ।

बाहरी दिल्ली के डीएसपी हरेंद्र सिंह का कहना है कि कार में फंसे रहने और सड़क पर घिसटने से लड़की की कई हड्डियां टूट गई। इसके अलावा सिर और दोनों पैर कुचल जाने से उसकी मौत हो गई। घिसटने के चलते ही उसके कपड़े तार-तार हो गए और उसकी लहूलुहान लाश बिना कपड़ों के मिली। पुलिस ने इस मामले में कार को भी जब्त कर लिया है। युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया है कि शादी और दूसरे इवेंट में पार्ट टाइम काम करने वाली 23 साल की लड़की देर रात एक फंक्शन से अपनी स्कूटी से अमन विहार स्थित अपने घर लौट रही थी, वहीं आरोपी पांचों युवक कुतुबगढ़ की ओर से कार से उसी सड़क पर जा रहे थे। एक्सीडेंट के बाद लड़की कार में फंस गई। युवक कार को तेजी से भगाने लगे। सुल्तानपुर में हादसे के बाद चार किलोमीटर आगे कंझावला तक लड़की कार में घिसटते हुए आई और गिर गई। किसी राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक लड़की की मौत हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि नशा के बारे में पता करने के लिए पांचों आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराया है। अभी तक इस हादसे से जुड़ा कोई सीसीटीवी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। हालांकि ट्विटर पर इसी मामले का होने का दावा करते हुए कई फुटेज सामने आ रहे हैं। कई समाचार चैनल ने भी वीडियो की पुष्टि करते हुए इसे चलाया है। पुलिस ने लड़की के घर मामले की सूचना दी और गाड़ी भेजकर परिवार वालों को थाने बुलाया।

Share:

एक फोटो से हैक हो सकता है आपका फोन, कहीं WhatsApp में ऑन तो नहीं है ये सेटिंग?

Mon Jan 2 , 2023
नई दिल्ली: हैकर्स लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए रोज नए-नए तरीके खोजते रहते हैं. अब GIF इमेज से जुड़ा हुआ एक स्कैम सामने आया है. हैकर्स आमतौर पर लोगों को टारगेट करने के लिए फिशिंग लिंक का इस्तेमाल करते हैं. मगर अब हैकिंग के लिए GIF का इस्तेमाल किया जा रहा है, जोकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved