इंदौर। 11 महीने से बंद पड़े पार्करोड (Park Road) के नए आईलैंड रेलवे स्टेशन (I Land Railway Station) के 5 और 6 नंबर प्लेटफार्म (Platform) को खोला जा रहा है। इस प्लेटफार्म को 24 मार्च को बंद किया गया था। इंदौर से ट्रेनों की संख्या बढऩे के बाद अब इन दोनों प्लेटफार्म को खोलना अनिवार्य हो गया है। कल से यहां से ट्रेनें शुरू कर दी जाएंगी।
पार्करोड पर नगर निगम द्वारा सीवरेज लाइन का काम किया जा रहा था और इसी को लेकर स्टेशन भी बंद था, जबकि इसे चालू करने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। अब इसे कल से खोलने की तैयारी है और इस पर यहां से चलने वाली ग्वालियर इंटरसिटी (Gwalior Intercity) एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस (Narmada Express) और जोधपुर एक्सप्रेस को चलाया जाएगा। नगर निगम (Municipal Corporation) ने भी यहां की सफाई पूरी कर ली है, लेकिन गड्ढों पर सडक़ें नहीं बनी है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी आएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved